जीआरपी सिपाही ने चलती ट्रेन में यात्री को गोली मारी औऱ ट्रेन से फेंका, यात्री की मौत

0
334
LAKHIMPUR KHIRI FIRING

लखीमपुर खीरी : चलती ट्रेन में यात्री की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है . मुन्नालाल तिवारी नाम के शख्स ट्रेन से मैलानी से बहराइच जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान उनकी  जीआरपी सिपाही मुन्ना लाल से किसी बात पर बहस हो गई, गुस्से में जीआरपी सिपाही ने मुन्ना लाल के पैर पर गोली मार दी. वो वहीं गिरकर तड़पने लगा. इतना ही नहीं , सिपाही अमित ने घायल मुन्ना लाल को ट्रेन से उठकर नीचे फेंक दिया. ये वारदात बेलरायां और तिकुनिया के बीच  हुई.जख्मी यात्री को तिकुनिया स्टेशन से उतारकर निघासन के सीएचसी लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद जीआरपी के दो सिपाहियों को हिरासत में लिया गया है . एसओ जीआरपी देवेंद्र सिंह ने बताया दो जीआरपी के सिपाहियों को हिरासत में लेकर जांच हो रही है. मामले की जानकारी लखनऊ जीआरपी एसपी को दी गई.

जीआरपी जवान ने पूछताछ मे बताया कि कहासुनी के बीच मृतक मुन्नालाल उससे लिपट गया और उससे सरकारी पिस्टल छिनने की कोशिश करने लगा. बचाव करते हुए उसने फायरिंग कर दी थी.

मृतक के भाई का कहना है कि जिस समय उसके भाई मुन्ना लाल की सिपाही से बहस हुई थी, सिपाही पूरी तरह से नशे में धुत्त था.मृतक का परिवार अब आरोपी को फांसी की सजा देन की मांग कर रहा है.

हेल्थ सेंटर के डॉक्टर के मुताबिक जब मुन्ना लाल को उनके पास लाया गया था तो वह बात करने की हालत में नहीं था. उसके सीने पर ब्लेड के 20 से भी ज्यादा निशान थे.घुटनो पर गोली लगी थी.

पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है. पोस्टमॉर्टम और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.