Monday, February 24, 2025

Umesh Pal Murder : नहीं पकड़ा गया है गुड्डू मुसलिम, नासिक से उसकी गिरफ्तारी की खबर मात्र अफवाह

नासिक : आज सुबह एक खबर आई कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों में से एक गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) भी अब यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में है. खबर में बताया गया कि गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) को नासिक में गिरफ्तार किया गया है.बाद में पता चला कि गिरफ्तारी की खबर अफवाह थी.मुंबई पुलिस ने इस खबर का खंडन किया है.

STF ने एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए पकड़ा था

दरअसल दिल्ली पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की एक टीम शनिवार (15 तारीख) को नासिक गई थी. जहां उन्होंने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उस व्यक्ति का नाम शिवबाबा दिवाकर है. इसी गिरफ्तारी के बारे में अफवाह फैली की गुड्डू मुस्लिम गिरफ्तार हो गया.

शिवबाबा दिवाकर को पकड़ा था

हुआ ये था कि शिवबाबा दिवाकर नाम का व्यक्ति अंबाद नासिक के एमआईडीसी इलाके के एक होटल में काम करता है. दिवाकर का कहना है कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया. कॉल उठाते ही दूसरी तरफ के व्यक्ति ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया और धमकी दी कि इस नंबर पर दोबारा कॉल मत करना. इस कॉल के आने के कुछ ही घंटों में दिल्ली से पुलिस की एसटीएफ टीम नासिक में दाखिल हुई और उस होटल में पहुंच गई जहां दिवाकर काम करते हैं. इस बात की जानकारी होटल संचालक ने स्थानीय पुलिस को भी दी.

गुड्डू मुसलिम अभी भी फरार है

एसटीएफ की टीम दिवाकर को पूछताछ के लिए अंबाद थाने ले आई. करीब दो से तीन घंटे की पूछताछ के बाद दिवाकर को वापस उनके होटल में छोड़ दिया गया. उनसे पूछा गया कि फोन किसकी ओर से आया है और इस घटना से उनका कोई लेना-देना है या नहीं. दिवाकर की गिरफ्तारी को ही गुड्डू मुसलिम की गिरफ्तारी समझ लिया गया था. जबकि अभी तक उमेश पाल हत्या का आरोपी गुड्डू मुसलिम फरार है. यूपी एसटीएफ उसे तलाश कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news