मुंबई (MUMBAI)
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में गिरफ्तार शीजान के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि तुनिषा शर्मा अपने परिवार से परेशान थी.अपने परिवार से उसके संबंध अच्छे नहीं थे.
शीजान की मां के सनसनीखेज आरोप
तुनिषा शर्मा की मौत के बाद अब शीजान और तुनिषा का परिवार अदालत के बाहर एक दूसरे के सामने हैं. सोमवार को शीजान की मां और बहनों ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई सनसनीखेज आरोप लगाये. शीजान की मां ने कहा कि तुनिषा अक्सर उन्हें अपने परिवार के बारे में बताया करती थी. शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने परिवार के हवाले से बताया कि तुनिषा की मां का तुनिषा पर बेहद दवाब रहता था. यहां तक की कई बार तो उसका गला तक दबाने की कोशिश की. अगर तुनिषा को सौ रुपये की भी जरुरत होती थी तो उसे मां से मांगना पड़ता था .
जेल में बंद शीजान खान के वकील ने आज प्रेस कान्फ्रेंस करके मीडिया के सामने कई आरोप लगाये. शीजान के वकील ने कहा कि जिस वक्त तुनिषा सीरियल में काम कर रही थी ,उस समय ये बात उसने सीरियल के डायरेक्टर को भी बताया था.
संजीव कौशल कौन है?-शीजान के वकील
शीजान के वकील ने तुनिषा के मामा संजीव कौशल पर सवाल उठाते हुए कहा कि तुनिषा संजीव से बेहद डरती थी. संजीव उसका मामा नहीं बल्कि उसकी मां का दोस्त है. संजीव कौशल अपने आप को तुनिषा का अंकल बताता था लेकिन तुनिषा को संजीव पसंद नहीं थे. संजीव की वजह से उसे एंग्जायटी इशूज रहते थे. यही कारण था कि तुनिषा 3 महीने तक अपनी दोस्त कंवर ढ़िल्लों के साथ रही थी.
तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने शीजान पर लगाया था आरोप
24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा की मौत के बाद से ही उसकी मां शीजान पर कई तरह के आरोप लगा रही है. शीजान पर कई लड़कियों के साथ संबध रखने, उसे दरगाह पर ले जाने ,धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने जैसे आरोप लगाये थे. तुनिषा की मां ने शीजान के खिलाफ कहा था कि वो तुनिषा को महंगे महंगे गिफ्ट देने के लिए मजबूर करता था.
इन सवालों का जवाब देते हुए शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि शीजान को तुनिषा की आत्महत्या से पहले पता था कि वो आत्महत्या करने वाली है. इस सिलसिले में शीजान ने तुनिषा की मां से बात भी की थी और कहा था कि उसे अकेला ना छोड़ें. फिर भी तुनिषा को अकेला छोड़ दिया गया.
सेट पर 15मिनट में क्या हुआ ?
तुनिषा और शीजान दोनों अलग अलग रूम में थे. तुनिषा आत्महत्या मामले में शीजान का या उनके परिवार का दूर-दूर तक कुछ लेना देना नहीं है. शीजान के वकील ने बताया कि व्हाट्सएप की जांच करने पर भी कुछ निकल कर नहीं आया है.पुलिस को कुछ नही मिला है.दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे.
उर्दू सिखाने के आरोप पर वकील का जवाब
शीजान के वकील ने हिजाब मामले पर सफाई देते हुए कहा कि वो जिस सिरियल में काम कर रही थी वो उर्दू सीरियल था. इसलिए उर्दू या हिजाब वाली बात का कोई मतलब नहीं है. उर्दू सीखने वाली बात सेट पर सभी के सामने हुई थी.
प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान शीजान की मां ने कहा कि तुनिषा उनके लिए बेटी की तरह थी और तुनिषा की मां आरोप लगा रही है कि शीजान ने उसे थप्पड़ मारा था, तब क्यों नहीं बोला, जब शीजान ने थप्पड़ मारा था.