Friday, November 8, 2024

Tiger 3 ने पहले दिन ही उड़ा दिया गर्दा ,दर्शकों में दिखा जबरदस्त क्रेज़

Tiger 3 : सलमान खान-कैटरीना कैफ की फ़िल्म  Tiger 3 की दहाड़ चारों ओर सुनाई दे रही है. फिल्म Tiger 3 जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था, फाइनली 12 नवंबर यानी की दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. दीपावली में लक्ष्मी पूजा का अवसर होने के बावजूद Tiger 3 को ओपनिंग डे पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला  .

सिनेमाघरों में हर जगह बस टाइगर 3 का ही शोर है.टाइगर 3 फ़िल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार दिवाली रही है. फिल्म ने पहले दिन टिकट विंडो पर जमकर धूम मचा दी है. चलिए आपको बताते हैं की सलमान खान की एक्शन मूवी ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ का बिज़नेस किया है?

Tiger 3  Jawan और GADAR 2 को दे सकती है टक्कर !

टाइगर-3 ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल हंगामा मचाया .सलमान और कटरीना की इस फिल्म ने ओपनिंग डे की कमाई से सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.गदर 2 की ओपनिंग डे की कमाई 40.10 करोड़ रुपये रही थी लेकिन टाइगर-3 ने रिलीज के पहले दिन ही 44.5 करोड़ का कलेक्शन किया है.

ये भी कहा जा रहा है कि ये फिल्म सोमवार तक जवान, पठान और गदर 2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें टाइगर-3 के कलेक्शन पर टिकी हुए हैं.

टाइगर-3 YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है

साल 2012 में आई एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) जिसके बाद साल 2017 में आई टाइगर जिंदा है Tiger Zinda Hai.दोनों ही फिल्मों का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर शानदार था.अब दर्शक सलमान खान की स्पाई फिल्म का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही ये रिलीज हुई तो लक्ष्मी जी इस फ़िल्म पर मेहरबान हो गई .

ये भी पढ़े: –

Badshah और Mrunal Thakur पार्टी में दिखे रोमांटिक अंदाज़ में ,वीडियो वायरल

टाइगर 3 YRF स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है और टाइगर फ्रेंचाइजी की इसकी तीसरी फिल्म है. टाइगर-3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं वहीं  इमरान हाशमी ने विलेन के रूप में दमदार किरदार निभाया है. फिल्म में रितिक रोशन और शाहरुख खान भी है, जिन्होंने स्पेशल कैमियो किया है. पहले दिन टाइगर-3 की 3 लाख से ज्यादा टिकटें बिक गई हैं.PVR आईनॉक्स पर 1.61 लाख और सिनेप्लेक्स पर 38 हज़ार टिकटे अभी तक बिक चुकी हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news