Sunday, February 23, 2025

रविवार को रीलीज हो रही है TIGER 3,ओमान-क़तर जैसे देशों में फिल्म हो सकती है बैन

सलमान खान की फिल्म TIGER 3 इन दिनों काफी चर्चा में चल रही है. इंडिया ही नहीं दुनियां भर में फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इसी बीच एक खबर सामने आ रही है. कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ये दावा कर रहे हैं कि सलमान खान की फिल्म TIGER 3  को खाड़ी के कुछ देशों में बैन कर दिया गया है. हलांकि फिल्म को बैन करने को लेकर  कोई आधारिक बयान सामने नहीं आया है.शनिवार कर मामला पूरा तरह से साफ़ हो जायेगा. इस फिल्म से पहले हाल ही में भारत की एक फिल्म  Thlapathy vijay की Beast को कुवैत और क़तर जैसे देशो में बैन कर दिया गया था.

मुस्लिम देशों में नहीं दिखेगी TIGER 3 ?

कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स, खासकर सलमान खान के फैंस ऐसी खबरें फैला रहे हैं कि टाइगर 3 कुछ देशो में बैन हो जाएगी. इस फिल्म को बैन करने की वजह कुछ सीन्स को बताया जा रहा है, जो पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. वो सीन्स जिसमें पाकिस्तान को बुरा भला बोला गया है. जबकि ‘टाइगर’ फ्रैंचाइज़ शुरू से इंडिया-पाकिस्तान के बीच बेहतर संबंधों की पैरोकार रही है. इसी वजह से ओमान और क़तर जैसी जगहों पर इस फिल्म को बैन कर दिया गया है. टाइगर और ज़ोया की प्रेम कहानी की मदद से यही दिखाने की कोशिश जाती रही है.

टाइगर 3 को बैन करने की खबर सलमान खान के फैंस अकाउंट से आ रही है. क्योंकी फिल्म को बैन करने वाले सारे ट्वीट में एक ही बात लिखी है. इन ट्वीट्स में लिखा है कि पाकिस्तानी सीन्स की वजह से खाड़ी देशो में बैन हुई टाइगर 3. किस सीन्स की वजह से बैन किया गया वो आप फिल्म देखकर समझ पाएंगे. इसलिए ऐसा लग रहा है कि ये फैंस की कारिस्तानी है. क्योंकि ट्विटर के अलावा कहीं से यह खबर सुनने को नहीं मिली है.

आपको बता दें कि सलमान कटरीना की मच एवेडेट टाइगर 3 रविवार, 12 नवंबर को देश और दुनिया भर में रीलाज हो रही है. यशराज फिल्म ने ट्वीटर पर लिखा है..

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news