Monday, December 23, 2024

Commercial ships पर हमले के बाद तीन युद्धपोत तैयार,जहाजों की सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाई

ब्यूरो रिपोर्ट,मुंबई :नौसेना ने, अरब सागर में वाणिज्यिक जहाजों Commercial ships की सुरक्षा के लिए भी बड़ा ऐलान किया है.वाणिज्यिक जहाजों पर हाल में बढ़े हमलों के मद्देनजर नौसेना ने अरब सागर में तीन युद्धपोतों को तैनात कर दिया है.भारतीय नौसेना Indian Navy ने जहाज एमवी केम प्लूटो के मुंबई बंदरगाह पहुंचने के बाद उसका शुरुआती निरीक्षण किया .निरक्षण के बाद उन्होंने कहा कि उस पर भारत के पश्चिमी तट के पास ड्रोन हमला हुआ.हमला कहां से हुआ और इसके लिए कितनी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया, यह फॉरेंसिक और तकनीकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

Commercial ships पर हमले के बाद तीन युद्धपोत किये तैयार

अधिकारियों ने कहा कि वाणिज्यिक जहाजों पर हाल के हमलों के मद्देनजर, नौसेना ने क्षेत्र में अपनी प्रतिरोधक उपस्थिति बनाए रखने के लिए युद्धपोत INS मोर्मुगाओ, INS कोच्चि और INS कोलकाता को तैनात किया है. उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के समुद्री टोही विमान पी8आई को भी लगाया गया है.शनिवार को पोरबंदर से लगभग 217 समुद्री मील की दूरी पर 21 भारतीय चालक दल के सदस्यों वाले वाणिज्यिक जहाज पर एक ड्रोन हमला किया गया था, जिसके बाद भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज को सहायता प्रदान करने के लिए कई पोत तैनात किये.

व्यापारिक जहाजों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गश्त बढ़ाई

भारतीय नौसेना के विस्फोटक आयुध रोधी दल ने अरब सागर में ड्रोन हमले का सामना करने वाले लाइबेरिया के ध्वज वाले व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो के सोमवार को मुंबई पहुंचने पर उसका विस्तृत निरीक्षण किया. इससे पहले, अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने रविवार को कहा था कि एमवी केम प्लूटो ईरान की ओर से छोड़े गए ड्रोन हमले की चपेट में आया.रक्षा अधिकारियों ने बताया कि एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश करेंगी कि जहाज पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार मिसाइल था या ड्रोन.भारतीय तरक्षक बल ने वहां से गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी है.

 

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news