नई दिल्ली : शाहरुख खान के एक फिल्म क डायलॉग है अग आप किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने की कोशिश में जुट जाती है. ये बात दक्षिण भारत की एक अभिनेत्री Nayanthara पर खूब फिट बैठती है. एक समय था जब इस एक्टर को छोटी फिल्में भी नसीब नहीं होती थी लेकिन आज Nayanthara ने बॉलीवुड धमाल मचा दिया है. Nayanthara ने कमाई के मामले में बॉलीवुड की स्टार कही जाने वाली अब दीपिका, आलिया को भी पीछे छोड़ दिया है.
Nayanthara ने बदला अपना धर्म,इसाई से बनी हिंदु
Nayanthara का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था लेकिन उन्होने अपना धर्म बदल लिया और हिन्दू धर्म अपना लिया. एक्ट्रेस का नाम धर्म बदलने से पहले डायना मरियम कुरियन था. अपने कॉलेज टाइम पर वह पार्ट टाइम मॉडलिंग करती थी. नयनतारा ने फिल्मो में कदम रखने से पहले एक टीवी होस्ट के तौर पर अपना नाम कमाया. उसने फैशन शो में जब तककाम किया जब तक किसी निर्देशक की नज़र नहीं पड़ी. बाद में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड सिनेमा में कदम रखा और आज वो बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस है.
एक्ट्रेस जब होस्ट करती थी तब डायरेक्टर sathyan anthikkad ने उन्हें मलयालम फिल्म का ऑफर दिया था. उनकी मलयालम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. अभिनेत्री नयनतारा के पास बड़े बड़े फिल्म के ऑफर आने लगे. आज के टाइम इस एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को भी पीछे छोड़ दिया है. लोग उन्हें प्यार से लेडी सुपरस्टार बुलाते है. वह इंडिया की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक है.
लेडी सुपरस्टार साउथ सिनेमा की एकमात्र हीरोइन हैं, जिन्हें 2018 की फोर्ब्स इंडिया की 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल किया गया था. एक्ट्रेस का जन्म और परवरिश एक ईसाई परिवार में हुई थी, लेकिन 2011 में एक्ट्रेस ने हिंदू धर्म को अपना लिया. अगर आप अभी तक नहीं समझे, तो बता दें कि हम नयनतारा की बात कर रहे हैं. नयनतारा ने 2011 में चेन्नई के आर्य समाज मंदिर में हिंदू धर्म को अपनाया था.