ओडिशा हादसा: ओडिशा के बालासोर में हुई भयानक ट्रैन दुर्घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है . पूरा देश इस समय दुर्घटना से पीडित परिवारों की मदद के लिए परेशान है. हर ओई चाहता है कि वो पीडितो की मदद करे. सरकारी मदद के नाम पर कुछ लोग पीड़ितो का मजाक बनाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं, ऐसे में एक बार फिर से अभिनेता सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाया है. सोनू सूद ने कहा है कि वो पीडितों को पुनर्वास के लिए काम करेंगे.
युजवेंद्र चहल का बड़ा योगदान
बालासोर ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 288 लोगों की जान चली गई है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल है. इस हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से लेकर अडानी अम्बानी और मजलूमों के लिए मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद आगे आये हैं. भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने घायलों को इलाज के लिए एक लाख रुपये की डोनेसन राशि दी है
फिर मसीहा बने सोनू सूद
वहीँ बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस हादसे का शिकार हुए पीड़ित परिवारों के पुनर्वास में मदद करने का ऐलान किया है सोनू सूद ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कह रहे हैं, ‘दोस्तों पिछले कुछ समय से हम लोग पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन से ऐसे परिवार हैं, जो ओडिशा ट्रेन दुर्घटना से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं. कुछ लोगों ने अपने परिजन खो दिए, कुछ लोग बहुत बुरी तरह घायल हुए और पता नहीं कि अब वे अपनी जिंदगी आगे कैसे काटेंगे.’
कोविड काल में हजारों लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद एक बार फिर से बालासोर ट्रेन हादसे के शिकार लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं. सोनू सूद ने कहा कि वो पीडितो के पुनर्वास में मदद करेंगे#BalasoreTrainTragedy pic.twitter.com/Hyw8l63pUp
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) June 7, 2023
तो उनकी मदद के लिए सोनू सूद ने एक हेल्पलाइन नंबर 9967567520 जारी किया है, जिस पर संपर्क करने वालों को फिर से बसाने और हर मुकिन मदद करने का वादा किया है. अपनी पोस्ट में सोनू सूद ने कहा प्लीज इस पर मैसेज भेजिए. याद रखिए इस नंबर पर आपको फोन नहीं करना है, सिर्फ एसएमएस भेजना है. आप हमें उन परिवार के साथ जोड़े. हम कोशिश करेंगे कि उन्हें वापस कैसे पैरों पर खड़ा किया जाए. हम पीड़ित परिवारों की नौकरी, कारोबार, बच्चों की पढ़ाई को लेकर हर तरह से उनकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे.सोनू सूद ने इसी तरह कोविड काल में भी हज़ारों लोगों की मदद की थी.
अंबानी समूह की बड़ी मदद
ट्रेन एक्सीडेंट पीडितों की मदद के लिए अंबानी समुह भी आगे आया हैं. अंबानी समूह के रिलायंस फाउंडेशन ने पीड़ितों की मदद के लिए कई तरह की राहतों की घोषणाएं की है. नीता अंबानी ने कहा है कि इस कठिन समय में वह प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं. रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने 10 सूत्रिय राहत पैकेज की घोषणा की है. इन राहतों में 6 महीने का फ्री राशन, दवाइयां और मृतक के आश्रित को नौकरी शामिल है.
अडानी समूह का बड़ा एलान
अडानी समूह ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दिया है कि ”उड़ीसा की रेल दुर्घटना में जिन मासूमों ने अपने माता पिता को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा. पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है.”
वीरू का ऑफर
इसी तरह का वादा करते हुए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सेहवाग सहवाग ने यह जानकारी ट्विटर पर दी. ओडिशा एक्सीडेंट की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए वीरू ने लिखा ‘यह फोटो हमें लंबे समय तक परेशान करेगी. दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं. मैं ऐसे बच्चों को सहवाग स्कूल के बोर्डिंग फैसिलिटी में मुफ्त शिक्षा देने का ऑफर दे रहा हूं. सभी परिवारों के लिए प्रार्थना और उन सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं के लिए तालियां, जो बचाव कार्यों में सबसे आगे रहे हैं. जहाँ एक तरफ देश के कलाकार खिलाड़ी और उद्योग पति आगे आकर हादसे के पीड़ितों की बढ़ चढ़ कर मदद कर रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ जिन लोगों पर जनता के प्रति ज़िम्मेदारी है वो उनकी मदद करने की जगह उनकी तकलीफों का मज़ाक उड़ा रहे हैं. मौतों पर राजनीति कर रहे हैं .
ममता सरकार ने उड़ाया पीड़ितों का मजाक!
पश्चिम बंगाल में मदद के नाम पर पीडितों को 2000 के नोट बांटे गये.ये तब किया जा रहा है जब सरकार ने 2 हजार के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान कर दिया है. यहाँ परेशानी की बात ये है कि जो लोग अपने परिजनों की मौत से परेशान है उन्हें 2000 के नोटों की गड्डी देकर TMC नेता और ममता बनर्जी उनकी परेशानी कम करना कहते है या बढ़ाना चाहते हैं.