Friday, February 7, 2025

आ गई ‘Love You Shankar’ की रिलीज डेट, 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी श्रेयस तलपड़े-तनीषा की फिल्म

Love You Shankar श्रेयस तलपड़े और तनीषा मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘लव यू शंकर’ के निर्माताओं ने र अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। यह फिल्म चैत्र नवरात्रि पर 19 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म निर्माता राजीव एस. रुइया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, तनीषा मुखर्जी के साथ ही संजय मिश्रा, इलाक्षी गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, हेमंत पांडे, मास्टर मान गांधी और प्रतीक जैन भी अहम रोल में हैं।

Love You Shankar – एक अविश्वसनीय यात्रा

श्रेयस तलपड़े ने कहा कि फिल्म ‘लव यू शंकर’ पर काम करना मेरे लिए जुनून और समर्पण से भरी एक अविश्वसनीय जर्नी रही है. यह फिल्म मेरे दिल में खास जगह रखती है और मैं दर्शकों द्वारा इसके जादू का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकता. फिल्म में संगीतकार वरदान सिंह का जादू लला है और उन्होंने फिल्म को दिल छू लेने वाली धुनों से भर दिया है. अरविंद सिंह ने फिल्म को कोरियोग्राफ किया है।

ये प्रोजेक्ट मेरे दिल के करीब – रुइया

निर्देशक राजीव एस रुइया ने कहा कि एक फिल्म निर्माता के रूप में लव यू शंकर एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे मैं अपने दिल के करीब रखता हूं. यह एक ऐसी कहानी है जो व्यक्तिगत रूप से मेरे साथ जुड़ती है, मैंने इसमें अपने दिल और आत्मा को लगा दिया है. निर्माता सुनीता देसाई ने कहा कि शुरू से लेकर अंत तक यह जुनून और समर्पण से भरा एक सहयोगात्मक प्रयास रहा है. तनीषा ने फिल्म को लेकर कहा फिल्म लव यू शंकर का हिस्सा बनना वास्तव में मेरे लिए बेहतर अनुभव रहा. यह फिल्म मानवीय भावना के साथ प्रेम की शक्ति का जश्न मनाती है. उन्होंने कहा कि मैं दर्शकों के साथ इस शानदार जर्नी पर निकलने के लिए उत्साहित हूं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news