Sunday, December 22, 2024

36 साल से प्रेग्नेंट था आदमी! ऑपरेशन करते वक्त डॉक्टर भी चौंके !

नागपुर: ये दुनिया जितनी साफ नजर आती है उतनी है नहीं आए दिन ऐसे ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं. जो पूरू मानव जाती को चौंकने पर मजबूर कर दें. आपके साथ कितनी भी अजीबों गरीब घटनाएं घटी हों लेकिन आज हम जो बताने जा रहे हैं वो सुनकर आपके भी पैरों तले जमीन जरूर खिसक जाएगी. जनाब मामला ही कुछ ऐसा है क्या आपने कभी सुना है कि  कोई आदमी प्रेग्नेंट हो गया है? इस तरह की घटनाएं सुनने या जानने के बाद यकीन नहीं होता है. ऐसी घटनाओं का जवाब विज्ञान के पास भी नहीं होता है. अब इन दिनों महाराष्ट्र से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. राज्य के नागपुर में एक लड़का प्रेग्नेंट नजर आता था. ऑपरेशन के बाद अब उसके पेट से ऐसी चीज निकली है, जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उसके फूले पेट को लोग अजीब नजरों से देखते थे.

क्या है मामला?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागपुर के रहने वाले संजू भगत के साथ यह घटना हुई है. इसके बारे में जानकर डाॅक्टर भी हैरत में पड़ गए. भगत का बचपन बहुत सामान्य बीता, लेकिन भगत का पेट दूसरे बच्चों से अधिक फूला हुआ था. उन्होंने या उनके परिजनों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है, लेकिन धीरे-धीरे पेट अधिक फूल गया. इसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई.

संजू भगत का पेट इतना अधिक फूला गया कि लोग प्रेग्नेंट आदमी कहकर बुलाने लगे. भगत को अपना फूला पेट देखकर अजीब लगता था, उसे शर्मिंदगी भी महसूस होती थी. लेकिन साल 1999 तक पेट की सूजन इतनी बढ़ गई कि सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद संजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉक्टरों ने सोचा कि मरीज को ट्यूमर की समस्या है, लेकिन जब ऑपरेशन करने के लिए पेट खोला गया, तो अंदर का नजारा देखकर डॉक्टर हैरत में पड़ गए. ऐसा इसलिए, क्योंकि पेट में ट्यूमर की जगह कुछ और ही था. इसके बारे में जानकर आपको भी यकीन नहीं होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, जब डॉक्टरों ने पेट में हाथ डाला, तो कई हड्डियां मिलीं. डॉक्टरों को पहले एक पैर मिला, फिर दूसरा पैर, बाल, हाथ, जबड़े और शरीर के कई भाग मिले. डॉक्टर यह घटना देखकर हैरान रह गए.

डॉक्टरों ने इस घटना को वैनिशिंग ट्विन सिंड्रोम बताया है. इसका मतलब यह है कि जुड़वा बच्चे गर्भावस्था के समय मर गए होंगे, लेकिन खत्म नहीं हुए होंगे. यह घटना बेहद दुर्लभ है और धरती पर 50 लाख लोगों में से एक के साथ ऐसा होता है.

यानि बच्चे के अंदर एक और बच्चा होना वैसे आम तौर पर अपने एक दूसरे से जुड़े हुए भट से बच्चे देखें होंगे ये लगभग वैसा ही मामला है. बस फर्क इतना था कि एक बच्चा उस शख्स के अंदर पहले ही डैम तोड़ चूका था. संजू पिछले 36 सालों से उस अपने पेट में लेकर घूम रहा था. क्या हुआ चकरा गया न दिमाग. अगर ऐसा हो सकता है तो कुछ भी हो सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news