Jewar International Airport : उत्तर प्रदेश में अब एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो गया है.नोयडा से सटे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज पहली बार फ्लाइट की लैंडिंग हुई.एयरपोर्ट पर इंडियो के विमान की लैंडिग हुई. इस लैंडिग के साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा से जुड़े सभी ट्रायल पूरे हो चुके हैं. और जेवर एयरपोर्ट कॉमर्शियल सेवाओं के लिए तैयार हो गया है.
VIDEO | The first flight validation test for Noida International Airport (Jewar Airport) was successfully completed, earlier today.#JewarAirport #NoidaInternationalAirport
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/gYEG4H4SPt
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2024
Jewar International Airport पर हुई पहली लैंडिंग
नोयडा एयरपोर्ट पर आज इंडिगो के विमान के साथ पहली लैंडिंग की गई. ये उडान दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरु हुई जो 10 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पहुंची. विमान ने लैंडिंग से पहले आसमान में चक्कर लगाया. इस समय पायलट और ATC के बीच बारीकी का ध्यान रखा गया. सभी तरह की सुरक्षा जांच के बाद विमान ने रनवे पर लैंड किया. आज का ट्रायल सफल हो चुका है. ऐसे में अब पूरी संभावना है कि अप्रैल 2025 से जेवर एयरपोर्ट से कॉमर्शियल उड़ाने शुरु हो जायेंगी .
जेवर एयरपोर्ट को बेहद खास तरीके से बनाया गया है. एयरपोर्ट का रनवे करीब 3.9 किलोमीटर का है. नोयडा का ये जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्वीटजरलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट की मदद से तैयार हुआ है. ये इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एनसीआर खास कर नोयडा और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए इस एयरपोर्ट का संचालन शुरु होने से बड़ी राहत मिलेगी. नोयडा को लोगों को अब तक फ्लाइट्स के लिए नी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंचरनेशल एयरपोर्ट जाना पड़ता था.