Sunday, December 22, 2024

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज 

नई दिल्ली।  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया की नजर दक्षिण अफ्रीका में एक और टी20 सीरीज जीतने पर होगी। भारत अब तक दक्षिण अफ्रीका में कभी दो या इससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारा है। पहली बार दोनों टीमों के बीच दक्षिण अफ्रीका में 2018 में तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी। तब भारत ने उस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। वहीं, 2023 में दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। टीम इंडिया करीब एक साल बाद दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रही है। सूर्यकुमार की अगुआई में युवा टीम खेलती दिखेगी। विजयकुमार वैशाक और यश दयाल इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 27 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने 15 और दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। पिछली बार दोनों इसी साल केनसिंगटन ओवल में टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के दौरान आमने-सामने आए थे। उस मैच को टीम इंडिया ने सात रन से अपने नाम किया था। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के मन में अभी भी वह हार चुभती होगी। ऐसे में वह भारतीय टीम से बदला लेने को आतुर होंगे। ऐसे में यह सीरीज और भी दिलचस्प होगी।

कैसा खेलेगी डरबन की पिच?
साउथ अफ्रीका के पास डरबन में अच्छा अनुभव नहीं है। इसी मैदान पर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराया था। अगर बात करें डरबन की पिच की तो यहां पर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है। यहां पिछले सात टी20 मैचों में औसत पहली पारी का 184 रहा है।

अब तक डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 11 मैचों में जीत मिली है, जबकि 9 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली। 2 मैच बेनतीजा रहे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम पर खेला जाएगा।  मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा। मैच को  स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव देख सकते है।  मैच को ऑनलाइन जिओ सिनेमा एप पर देखा जा सकता है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news