हावड़ा(पश्चिम बंगाल) : झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी के शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद उलबेरिया अस्पताल की मोर्चरी से मृतका के परिवार को सौंप दिया गया. गुरुवार को झारखंड से मृतका के भाई और कुछ और लोग मुर्दाघर पहुंचे थे. भाई अजय ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि बहन की शादी के बाद से ही प्रकाश की पहली पत्नी और उनके परिवार के सदस्यों में रिया और प्रकाश को लेकर नाराजगी थी. हाल के दिनों में प्रकाश का परिवार रिया पर पैसों के लिए दबाव बना रहा था. प्रकाश रिया पर उसके पिता के घर से पैसे लाने का दबाव बनाता था और इसे लेकर विवाद भी हुआ था.प्रकाश की पहली पत्नी ने हाल ही में उनकी बहन को जान से मारने की धमकी दी थी. प्रकाश की पहली पत्नी और उनके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि रिया उनके साथ अनबन कर रही थी.
रिया की हत्या के आरोप में पति प्रकाश गिरफ्तार, 12 दिन की पुलिस हिरासत
इस बीच बागनान थाने की पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद प्रकाश को आज उलबेरिया कोर्ट में पेश किया. उस वक्त प्रकाश ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि वह निर्दोष है. अपने पक्ष में उन्होंने पत्रकारों को तरह-तरह के कारण बताए. माननीय अदालत ने प्रकाश को अगले 12 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है.अब प्रकाश से पुलिस और ज्यादा जानकारी पूछताछ के दौरान हासिल कर पाएगी.
लूटपाट की घटना के दौरान हुई थी रिया की हत्या
आपको बता दे कि बुधवार 28 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में झारखंड की जानीमानी अभिनेत्री रिया के साथ लूटपाट की घटना हुई, लूटपाट में असफल होने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. मामले में जांच के दौरान बात सामने आई कि रिया प्रकाश सिंह नाम के व्यक्ति की दूसरी पत्नी थी. शादी के बाद से ही पहली पत्नी और परिवार से विवाद चल रहा था. रिया की हत्या के मामले में पति प्रकाश सिंह को पुलिस ने आरोपी के तौर पर हिरासत में लिया है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रकाश सिंह ने ही लाटूपाट के दौरान हत्या की साजिश बनाई थी.
रिया की मौत के बाद उसके परिवार वालों ने प्रकाश सिंह पर रिया के साथ बुरा व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया.वहीं प्रकाश सिंह ने जो पुलिस को बयान दिया उसके मुताबिक वो अपनी पत्नी रिया और बच्चों के साथ झारखंड से हावड़ा जा रहा था,रास्ते में बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की.रिया उसे बचाने की कोशिश कर रही थी, इसी दौरान उसे गोली लग गई.