पटना: दिल्ली में इंडिया एलायंस चौथी बैठक के बाद से सीट बंटवारो को लेकर चल रहे कयासों के बीच सूत्रों के हवाले से ये खबर थी कि आज एलायंस के नेता वर्च्युअली एक दूसरे से बात करेंगे . इस बैठक के बारे मे ये भी कहा गया था कि इसमें कांग्रेस पार्टी नीतीश कुमार के नाम को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है . लेकिन आज जब इस वर्च्युअल मीटिंग बारे में जब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav से पत्रकारों ने बात की तो उन्होंने कहा कि सब लोगों स बात हुई है. सब लोगों से बात होने के बाद बैठक की तारीख तय की जायेगी . बैठक कब और कैसे होगी इसे लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है. ये बात तेजस्वी यादव ने पटना मे पत्रकारों से बात करते हुए कही.
#WATCH | On Union Home Minister Amit Shah reiterating implementation of CAA, RJD leader & Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav says, "Sometimes things are released like a balloon but nothing happens…As elections are approaching issues like Hindu-Muslim will come up." pic.twitter.com/nkFZrfvv39
— ANI (@ANI) January 3, 2024
Tejashwi Yadav का CAA NRC पर बयान
तेजस्वी यादव से जब पत्राकारों ने पूछा कि ऐसा लगता है कि CAA NRC इसी महीने लागू हो जायेगा तो इस पर आरजेडी नेता ने कहा कि वो फिलहाल इस पर क्या कह सकते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आते है तो कुछ मुद्दे गुब्बारे की तरह आ जाते हैं, लेकिन होता कुछ नहीं है. बिल जब तक हाउस में पेश नहीं हो जाता है, तब तक क्या कहा जा सकता है. वहीं तेजस्वी ने कहा कि अब जब चुनाव आने वाले होते हैं तो हिंदु मुस्लिम , मंदिर मस्जिद केृा मुद्दा आ जाता है. इनके पास इसके सिवा कोई और मुद्दा नहीं आयेगा.
ईडी की कार्रवाई ना पहली बार है ना आखिरी बार – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव से लोगों ने इडी की कार्रावई के बारे में पूछा तो तेजस्वी ने कहा कि ये ना तो पहली बार हो रहा है ना आखिरी बार होगा. जब तक चुनाव होंगे ये होता रहेगा. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर एजेंसियों द्वारा दवाब बना कर उसका इस्तेमाल करने का बात कही. तेजस्वी यादव ने कहा कि जांच एजेंसियां बीजेपी के एलायंस की तरह काम करती है. आपको बता दें कि विपक्ष के नेताओं पर लगातार इडी की तलवार लटकी है. तेजस्वी यादव को जहां 4 जनवरी को इडी के सामने पेश होना है वहीं आज यानी 3 फरवरी को अरविंद केजरीवाल को इडी के सांने पेश होना था, लेकिन केजरीवाल तीसरे समन के बात भी इडी के सामने पेश नहीं हुए. वहीं हेमंत सोरने पर 100 करोड़ के अवैध खनन मामले में इडी इडी की पूछताछ की तलवार लटकी है.
राम मंदिर का न्योता
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब ये पूछा गया कि 22 तारीख को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए निमंत्रण आया है क्या? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे घर में मंदिर है. हमने अभी तिरुपति बालाजी मे ंजाकर सपरिवार पूजा की है. उन्हें अपने बाल दान देकर आये हैं.