रांची Ulgulan Nyaya Maharally : झारखंड की राजधानी रांची में आज विपक्षी गठबंधन ने अपनी एकजुटता दिखाने के लिए रैली का आयोजन किया. इस महारैली में विपक्ष के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. कांग्रेस से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बिहार से तेजस्वी यादव, यूपी से सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पंजाब से सीएम भगवंत मान, दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, हाल ही में जेल से छूटे संजय सिंह, महाराष्ट्र से शिवसेना उद्धव गुट से प्रियंका चतुर्वेदी समेत विपक्ष के कई नेता शामिल हुए. रैली का आयोजन झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने किया. ये रैली रांची के प्रभात तारा मैदान में हुई
#WATCH | INDIA alliance leaders come together for a rally in Jharkhand's Ranchi pic.twitter.com/jpQ1FxtVdg
— ANI (@ANI) April 21, 2024
Ulgulan Nyaya Maharally: मंच पर दो कुर्सी रही खाली
रैली में बड़ी संख्या में भीड़ जुड़ी. सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को लोग सुनना चाहते थे. मंच पर तमाम नेताओं के लिए कुर्सियां लगी थे. वहीं दो कुर्सी खाली रखी गई. कहा गया कि ये दोने कुर्सियां अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के लिए रखी गई थीं.
मेरे पति करना चाहते हैं बस देश सेवा- सुनीता केजरीवाल
इस रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनके पति को सत्ता की इच्छा नहीं है बल्कि वो तो केवल देश की सेवा करना चाहते हैं. देश को नंबर 1 बनाना चाहते हैं. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि कई लोग कहते हैं कि ये मुश्किल है लेकिन जेल के ताले टूटेंगे,अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरने छूटेंगे.
'BJP wants to kill Kejriwal, not getting insulin in jail', says #ArvindKejriwal's wife #SunitaKejriwal at INDIA bloc rally. pic.twitter.com/gn0vTooEMl
— The Times Of India (@timesofindia) April 21, 2024
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि राजनीति गंदी चीज है. तिहाड़ जेल में रह रहे अरविंद केजरीवाल के खाने को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि उनके खाने पर कैमरा लगाया जा रहा है. वे शुगर के मरीज हैं और पिछले 12 सालों से हर दिन 50 यूनिट इंसुलिन लेते हैं,लेकिन जेल में उन्हें इंसुलीन नहीं दिया जा रहा है. सुनीता केजरीवाल ने आरोप लगाया कि वो लोग दिल्ली के सीएम को मारना चाहते हैं.लेकिन में से कहती हूं कि वो बहुत बहादुर हैं, वो शेर हैं. उनको जेल में भी भारत माता की चिंता है.
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने पढ़ा पति का संदेश
कल्पना सोरेन ने कहा कि वो अपने पति का संदेश पढ़ कर लोगों को बताना चाहती है. हेमंत सोरेन ने अपने पत्र में लिखा कि भाजपा विपक्ष शासित राज्यों में सरकारों को गिराने का काम कर रही है लेकिन हम लोकतंत्र को विफल नहीं होने देंगे.
भाजपा हमारी शक्ति को तोड़ नहीं सकती – मल्लिकार्जुन खरगे
रांची की उलगुलान रैली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पड़े नेता शामिल हुए . कांग्रेस की ओर से आये राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा कि वो 500-400 सीटों की बात करते हैं लेकिन इस बार गठबंधन की शक्ति इतनी है कि चाहे वो पीएम हो या कोई ओर विपक्ष की शक्ति तोड़ नहीं पायेंगे. खरगे ने कहा कि वो हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव – ‘उनके खाते में चुनावी बांड से हजारों करोड़ जरुर आ गये’
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उलगुलान रैली में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में केवल गरीबी महंगाई बढ़ाने बढ़ाने का काम किया हा और जुमलेबाजी की है. 2014 में कहा था दो करोड़ नौकरी देंगे, कहां गई नौकरी ? कहा था काला धन वापस आयेगा औऱ सबके खाते में 15 लाख आयेंगे. आपके खाते में 15 लाख तो नहीं आया लेकिन उनके खाते में चुनावी बांड के जरिये हजारों करोड़ जरुर आ गये.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव – ‘ वो हार चुके हैं…’
इस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भी निशाने पर केंद्र का सरकार और पीएम मोदी ही रहे. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने आपके (झारखंड) सीएम और दिल्ली के सीएम को जेल भेजा है क्योंकि वो चुनाव हार चुके हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि पहलवानी में जब खिलाड़ी हारने लगता है तो हथकंडे आजमाने लगता है . सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा वालों को ये नहीं भूलना चाहिये कि उन्होंने शेर को गिरफ्तार किया है,उनकी दहाड़ा को नहीं.
देश में आयेगा इंकलाब – भगवंत मान, पंजाब सीएम
उलगुलान रैल को आप नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी संबोधित किया. मान ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि भारतीय जुमला पार्टी है. रांची के प्रभात तारा मैदान में जुटी भीड़ को देखते हुए मान ने कहा कि देश में इंकलाब आने वाला है. लोग जब देश में बदलाव चाहते हैं तो ऐसी ही भीड़ दिखाई देती है.आज जहां तक देखो लोग ही लोग नजर आ रहे हैं.
सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर किया तंज
हाल ही में तिहाड़ जेल से लौटे संजय सिंह ने रैली को संबोधित किया. संजय सिंह ने केंद्र की सरकार और उसके मुखिया पीएम मोदी पर जम कर निशाना साधा. पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन भारत देश के लिए काम करेगा लेकिन पीएम मोदी अदाणी के लिए काम करेंगे. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा बंगाल में 400 पार, 200 पार, दिल्ली में 35 पार, झारदंड में 65 पार जैसे नारे देकर लोगों को गुमराह कर रही है. उन्हें 400 पार नही बल्कि तड़ीपार कहना चाहिये.
VIDEO | Here's what AAP leader Sanjay Singh said as 'Ulgulan Nyay Rally' kicks off in Ranchi, Jharkhand.
"Two Viranganas are sitting here – Kalpana Soren and Sunita Kejriwal. When they can come out, we should also come out. The people who congregated here wants to give a message… pic.twitter.com/1Cu3JqpTLm
— Press Trust of India (@PTI_News) April 21, 2024
संजय सिंह का संघ पर निशाना
संजय ने परोक्ष रुप से संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि सारा देश और हम लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान मानते हैं लेकिन भाजपा वाले नागपुर के संविधान को मानते हैं. नागपुर का संविधान कहता है कि दलितों का आरक्षण हटाओ, आदिवासियों से आरक्षण वापस लो, पिछड़ों का आरक्षण हटाओ, चुनाव को खतम करो…संजय सिंह ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ये अंतिम चुनाव है, इस बार के चुनाव में इनको हराने का काम करना और कहना है कि हम देश का संविधान नहीं बदलने देंगे.
ED -CBI-IT घोंट रहे है विपक्ष का गला- प्रियंका चतुर्वेदी
वहीं शिवेसना उद्धव गुट से आई प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि उद्धव टाकरे ने मुझे यहां भेजा और कहा कि प्रियंका तुम झारखंड जाओ और हमारी दो बहनें जो संघर्ष कर रही हैं, उनके साथ उनकी आवाज उठाओ. देश की जनता को बताओ की कि तरह से ED-CBI-IT विपक्ष का गला घोंट ऱही है.
इंडिया ब्लाक का दावा 28 पार्टियों का है समर्थन
रांच की रैली में इंडिया ब्लाक का दावा है कि 228 पार्टियों को समरथन उनको प्राप्त है. आज की रैली में भी प्रमुख विपक्षी दलों के नेता मंच पर नजर आ गये.
रैली से पहले मैदान मे चली कुर्सियां
हलांकि रैली में बड़ी भीड़ जुटी लेकिन रैली से पहले ही मैदान मे कुछ ऐसा हो गया जिसने पूरी मीडिया का ध्यान खींच लिया. जानकारी मिली की दो गुटो के बीच झड़प हो गई और दोनों के बीच जमकर कुर्सियां चली. रैली से पहले हुए इस घमासान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Ranchi, Jharkhand: Violent clashes erupted between the workers of two sides of parties at the Ulgulan Nyay Maha Rally. One worker sustained a head injury. pic.twitter.com/ugrSnRa1kX
— IANS (@ians_india) April 21, 2024
ये भी पढ़े:- Jharkhand News: इस पूर्व सांसद ने छोड़ दिया RJD का साथ, बीएसपी ने उतारे दो उम्मीदवार
भाजपा ने कहा ‘ग्रेट फैमिली गेट टुगेदर’
विपक्ष की रैली को बीजेपी ने ग्रेट फैमिली गेट टुगेदर करार दिया. कहा ये ऐसे लोगों का जमावड़ा था जो अपने परिवारों को बढ़ाना चाहते हैं. झारकंड प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि पीएम मोदी ने देश मे भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अबभियान चलाया है , उससे डरकर ये सभी एक मंच पर जम हो गये हैं.