Thursday, November 21, 2024

रातों रात अंबानी-अडानी को गालियां देनी बंद कर दिया, शहजादे ने काले धन के कितने बोरे भरकर रूपए मारे हैं, PM मोदी का कांग्रेस से सवाल

PM Modi in Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. चुनाव रैली को संबोधित पीएम मोदी ने सवाल पूछा कि कांग्रेस ने अचानक अडानी-अम्बानी का नाम लेना बंद क्यों कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा कांग्रेस के शहजादे सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे. जब उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तबसे उन्होंने एक नई माला का जाप शुरू कर दिया है. पांच साल से शहजादे एक ही माला जपते थे. पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति. फिर धीरे धीरे इन्होने अडानी-अंबानी कहना शुरू कर दिया. लेकिन जबसे चुनाव घोषित हुए हैं. इन्होने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है.

काले धन के कितने बोरे भरकर रूपए मारे हैं- PM Modi 

पीएम मोदी ने कांग्रेस से सवाल किया कि शहजादे घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे भरकर रूपए मारे हैं. क्या टेम्पो भरकर रूपए कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं. क्या सौदा हुआ है. आपने रातों रात अडानी और अंबानी को गाली देना बंद कर दिया. जरूर दाल में कुछ काला है. कोई न कोई चोरी का माल टेम्पो भरकर आपको मिला है. इसका जवाब आपको देश को देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Air India के क्रू मेंबर से लेकर कर्मचारियों तक ने ली समुहिक Sick Leave ,अब तक 78 विमानों का परिचालन रद्द

देश डूब जाए इनके परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि तेलंगाना के गठन के समय यहां के लोगो ने बीआरएस पर विश्वाश किया. लेकिन बीआरएस ने लोगों के सपने तोड़ दिए. कोंग्रेस का भी यही इतिहास है आजादी के बाद कांग्रेस ने भी ऐसा किया है. देश डूब जाए इनके परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता फैमिली फर्स्ट की निति के कारण कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया था. उनके निधन के बाद उन पार्थिव शरीर को कांग्रेस कार्यलय ने एंट्री नहीं फि थी.

NDA सरकार की योजनाओ की तारीफ

तेलंगाना के करीम नगर में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए NDA सरकार की योजनाओ की तारीफ भी की. उन्होंने कहा बीते 10 सालों में एनडीए ने हर सेक्टर को आगे बढ़ाने का काम किया है. हम फार्मिंग सेक्टर (Farming Sector) को मॉर्डनाइज कर रहे हैं. नेचुरल फार्मिंग, नैनो इंडिया और ड्रोन को प्रमोट कर रहे हैं.’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news