Thursday, December 19, 2024

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके सोमवार को नए प्रधानमंत्री और कैबिनेट की करेंगे नियुक्ति

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति अणुरा कुमार दिस्सानायक सोमवार को अपने राष्ट्रीय पीपुल्स पावर (NPP) की ऐतिहासिक जीत के बाद नया प्रधानमंत्री और कैबिनेट नियुक्त करेंगे। NPP ने तात्कालिक आम चुनाव में रिकॉर्ड दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल की और तमिल अल्पसंख्यक समुदाय के गढ़ जाफना निर्वाचन क्षेत्र में भी अपनी जीत दर्ज की।

NPP के वरिष्ठ प्रवक्ता टिलविन सिल्वा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हम सोमवार को कैबिनेट का गठन करेंगे, जो 25 से अधिक नहीं होगा। यह संख्या 23 या 24 भी हो सकती है। मंत्रालयों के लिए विषयों का वैज्ञानिक तरीके से आवंटन किया जाएगा।” संविधान के अनुच्छेद 46 के अनुसार, कैबिनेट मंत्रियों की कुल संख्या 30 से अधिक नहीं हो सकती। उप-मंत्रियों की संख्या 40 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सिल्वा ने यह भी बताया कि उप-मंत्रियों की संख्या अधिक हो सकती है। “हमें बड़े मंत्रालयों के विषयों को संभालने के लिए अतिरिक्त उप-मंत्रियों की नियुक्ति करनी पड़ सकती है,” उन्होंने कहा। NPP ने अपने शासनकाल में छोटे सरकार की वकालत की है, ताकि जनता पर पड़ने वाले खर्चों को कम किया जा सके। सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से, सरकार केवल 3 मंत्रियों के साथ कार्य कर रही थी, जिसमें राष्ट्रपति भी शामिल थे।

NPP की संसद में शानदार जीत ने कई नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। इस पार्टी ने 61.56 प्रतिशत वोट प्राप्त किए, जो अब तक का सबसे अधिक है। इससे पहले, महिंदा राजपक्षे की पार्टी ने 2010 में 60.33 प्रतिशत वोट प्राप्त किए थे। NPP ने 168 में से 152 मतदान क्षेत्रों में जीत हासिल की, जबकि राजपक्षे की पार्टी ने 2010 में 136 सीटें जीती थीं।

इसके अलावा, NPP ने 22 में से 21 जिलों में विजय प्राप्त की, जो राजपक्षे की पार्टी के 2010 में 19 जिलों की तुलना में ज्यादा है। पार्टी ने 2020 में राजपक्षे के 145 सीटों के मुकाबले 159 सीटों पर जीत हासिल की।

प्रारंभिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत NPP पहली पार्टी बनी है, जिसने दो-तिहाई बहुमत के साथ 150 सीटों का आंकड़ा पार किया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news