Sonakshi-Zaheer Wedding : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी हो गई है और रविवार को नया शादीशुदा जोड़ा वेडिंग रिसेप्शन में रोमांटिक डांस करता नजर आया. सोनाक्षी सिन्हा के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स का मेला नजर आया. सलमान खान से लेकर वेट्रन एक्ट्रेस रेखा, सायरा बानो, रवीना टंडन, काजोल, अनिल कपूर से लेकर हीरामंडी (Heeramandi) की पूरी टीम ग्रैंड रिसेप्शन में नजर आई. पिता शत्रुघन सिन्हा ने भी बेटी की शादी के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं.
View this post on Instagram
Sonakshi-Zaheer Wedding : सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें
इन तस्वीरों मे साफ देखा जा सकता है कि सोनाक्षी सिन्हा किस कदर खुश नजर आ रही हैं. तमाम सेलिब्रेटिज के साथ वो नाचती नजर आ रही हैं. शादी के बाद वेडिंग रिशेप्शन में सोनाक्षी जहीर इकबाल के साथ रोमांटिक डांस करती नजर आईं.
सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे सोनाक्षी सिन्हा आफरीन आफरीन गाने पर शौहर जहीर इकबाल के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
वहीं कुछ तस्वीरों में जहीर इकबाल बीबी सोनाक्षी के साथ ढोल की ताल पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख सोनाक्षी के फैन्स खासे एक्साइटेड नदर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सोनाक्षी की शादी की खबरें ट्रेंड कर रही हैं.
पिता शत्रुधन सिन्हा ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
सोनाक्षी सिन्हा के पिता बॉलीवुड के शाटगन अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख है और उन तमाम लोगों को जवाब दिया है जो उनकी बेटी का शादी में लव जेहाद का एंगल ढ़ूढ़ रहे हैं. जो लोग दो धर्मों के बीच हुई शादी पर सवाल उठा रहे हैं. शत्रुघन सिन्हा ने लिखा है : प्यार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता क्यूंकि धर्म कोई भी हो सभी धर्म प्यार और इंसानियत की पाठ पढ़ाते हैं ..! मगर कुछ लोग जिन्हें धर्म की राजनीती करनी है उन्हें प्यार मे भी जिहाद दिखता है..’
प्यार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता क्यूंकि धर्म कोई भी हो सभी धर्म प्यार और इंसानियत की पाठ पढ़ाते हैं ..!
मगर कुछ लोग जिन्हें धर्म की राजनीती करनी है उन्हें प्यार मे भी जिहाद दिखता है..!!
~ #ShatruGhanSinha🥳🥳🎉Happy Wedding Day🥳🥳🎉🎉#SonakshiSinha Weds #ZaheerIqbal pic.twitter.com/tmBLD6oh2W
— ShatruGhan Sinha 🇮🇳 (@shatruparody) June 23, 2024