अयोध्या:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में राम मंदिर Ram Mandir का विधिवत उद्घाटन हो गया.लंबे इंतजार के बाद राम भक्तों की मनोकामना पूरी हुई है.राम लला मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजित हो गए हैं.23 जनवरी से भगवान राम का दरबार भक्तों के लिए खोल दिया गया है. राम भक्त बड़ी संख्या में दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं.भव्य मंदिर में विराजे भगवान की झलक पाने के लिए श्रद्धालु आतुर है.
Ram Mandir में इतना आ रहा है चढ़ावा
दर्शन के साथ भगवान राम को सौंपने के लिए विभिन्न जगहों से चढ़ावा आने का सिलसिला जारी है.राम भक्त हैसियत के अनुसार दान भेंट कर श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भी उपहार अयोध्या भेजे गए हैं.राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को राम भक्तों ने 3 करोड़ 17 लाख रुपए का दान देकर एक रिकॉर्ड कायम किया है.राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन 10 काउंटर खोले गए थे.इसके अलावा देश दुनिया से तमाम राम भक्तों ने ऑनलाइन दान प्रभु श्री राम को भेजा है.डॉक्टर मिश्रा के अनुसार मंगलवार 23 जनवरी को 5 लाख से ज्यादा राम भक्तों ने दर्शन किया है.
भेंट में आई 80 किलो की सोने की तलवार
हाल ही में महाराष्ट्र से 80 किलो की सोना जड़ीत तलवार राम जी के लिए अयोध्या भेजी गई है.सोना जड़ीत तलवार को नीलेश अरुण सकट ने बनाया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला आने के बाद राम जी को एक तलवार बनाकर भेंट करने का संकल्प लिया था. आज संकल्प पूरा हुआ है.श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को तलवार सौंप दी गई है.वहीं दर्शन के सुव्यवस्थित हो इसके लिए प्रशासन से वार्ता करके व्यवस्था की जा रही है.उन्होंने अयोध्या के आसपास के संघ के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह मंदिर में साफ सफाई की जिम्मेदारी स्वीकार कर ले और उसे व्यवस्थित मंदिर दर्शन जारी करने में सहयोग करें