राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया. पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके के वेस्ट विनोद नगर इलाके में रहनेवाले एक दंपति ने सुबह अपने दो बच्चो को स्कूल भेजने के बाद आत्म’हत्या (West Vinodnagar Suicide) कर ली.
मामले का पता तब चला जब बच्चे स्कूल से वापस आये. उन्होंने जब दरवाजा खटखटाया और कई बार घंटी बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो बच्चों ने अपने चाचा को बुलाया. इसके बाद घर का दरवाजा तोड़ा गया . घर के अंदर का दृश्य देखकर हर कोई हैरान था. पूरे मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई.पुलिस को छानबीन के दौरान मौके पर एक सु’साइड नोट भी मिला है. पुलिस मामले को आत्महत्या मान कर जांच कर रही है. वहीं आशंका जताई जारी है कि ये मामला आत्महत्या का ना होकर हत्या का है. घर से जो सु’साइड नोट मिला है वो फेक हो सकता है.
सु’साइड नोट में जिम्मेदार लोगों के नाम
सु’साइड नोट में दंपति के आत्महत्या के कदम को लेकर एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया.फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामले की तफसील से जांच कर रही है.पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने मामले को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्हें बुधवार दोपहर बाद सूचना मिली थी कि वेस्ट विनोद नगर के गली नंबर-10 में एक दंपति ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद मधु विहार पुलिस थाने की एक टीम मौके पर पहुंची. जहां पर दंपति के शव बरामद हुए है.मृतक की पहचान दिनेश तिवारी उम्र 42 साल और उनकी पत्नी नीलम तिवारी 40 साल के तौर पर हुई है.
दिल्ली पुलिस कर रही है तफ्तीश
दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने मुताबिक मृतक के छोटे भाई चंद्रशेखर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश तिवारी निवासी गली नंबर-10, वेस्ट विनोद नगर में अपनी पत्नी नीलम तिवारी और लगभग 17 और 12 साल के दो बच्चों के साथ इमारत की दूसरी मंजिल पर एक फ्लैट में रहते थे.जबकि चंद्रशेखर उसी इमारत की तीसरी मंजिल पर रहते हैं.दोपहर में स्कूल से घर लौटने पर दोनों बच्चों के कई बार बेल बजाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तब बच्चो ने अपने चाचा को बुलाया जिसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया,तो इस हैरान कर वाले मामले की तस्वीर सामने आई.जिसके बाद दिल्ली पुलिस को फोन पर सूचना देकर बुलाया गया.दिल्ली पुलिस को शवों के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कुछ व्यक्तियों के नामों का उल्लेख किया है,जिन्होंने उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया.
दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से घटनास्थल पर से साक्ष्य को इकट्ठा किया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है. आत्महत्या करने वाले दंपति में मुकेश तिवारी पेशे से सेल्समैन थे जबकि नीलम तिवारी हाउसवाइफ थी.