Shahrukh Khan Threat : सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. टीवी चैनल टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक उन्हें फोन करके धमकी दी गई है. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान से 50 लाख की मांग की गई है. सूत्रों के मुताबिक धमकी देने वाला व्यक्ति छत्तीसगढ़ के रायपुर का रहने वाला है और उसका नाम फैजान है. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने कॉल करने वाले को ट्रेस कर लिया है और अब आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर के लिए रवाना हो गई है.
Shahrukh Khan Threat के खिलाफ केस दर्ज
अभिनेता शाहरुख खान ने कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.ये मामला भारतीय न्याय संहिता की दो धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. ये मामला धारा 308(4) यानी जबरन वसूली के इरादे से जान से मारने की धमकी और धारा 351 यानी नाम छिपा कर धमकाने के तहत दर्ज कराया गया है.
शाहरुख खान के लिए धमकी भरा फोन 5 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर बांद्रा पुलिस के पास आया था. कॉलर ने कहा था – ‘शाहरूख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना .. ‘अगर उसने मुझे 50 लाख रुपए नहीं दिए , तो उसे मार डालूंगा. पुलिस ने पूछा- आप कौन बोल रहे हैं और कहां से बोल रहे हैं तो फोन करने वाले ने कहा कि ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है, अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो.”
वैसे जिस फैजान के नाम से फोन किया गया था उस शख्स का कहना है कि 2 नवंबर को उसका फोन चोरी हो गया था.रायपुर पुलिस ने उसे थाने बुलाकर पूछताछ भी की है.
वैसे शाहरुख खान पिछले कुछ समय से कड़ी सुरक्षा में ही रहते हैं. शाहरुख खान ने 2023 में खुद बताया था कि उन्हें ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद से जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं. इसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने उन्हें अक्टूबर 2023 में वाय प्लस (Y+) सिक्योरिटी दी थी.
सलमान खान को भी मिली है धमकी
हाल ही में अभिनेता सलमान खान को भी निशाना बनाया गया है. काले हिरण शिकार मामले में फंसे खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से धमकियां मिल रही हैं. सलमान खान को भी Y+ सुरक्षा दी गई है.
सलमान खान को दो दिन पहले ही 5 नवंबर को एक बार फिर से कथित तौर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा संदेश मिला था. संदेश में सलमान खान को दो विकल्प दिया गया था -या तो माफ़ी मांगें या ज़िंदा रहने के लिए 5 करोड़ रुपये का भुगतान करें.
मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से व्हाट्सएप पर धमकी भरे में कहा गया था कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिये या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे. हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है. ये संदेश लॉरेंस बिश्नोई के भाई के नाम से दिया गया था.
शाहरुख खान की और बढ़ेगी सुरक्षा
शाहरुख के नाम की धमकी भरे कॉल के बाद माना जा रहा है कि उनकी सिक्योरिटी और बढ़ी बढाई जायेगी. हाल ही में सलमान खान को मिली धमकी के बाद शाहरुख खान के घर मन्नत के आसपास भी सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी. पुलिस ने मन्नत के बाहर बैरिकेट्स लगाये थे, क्योंकि बांद्रा में शाहरुख खान और सलमान खान के घर आस-पास ही हैं. हलांकि बताया ये भी जा रहा है कि शाहरुख की तरफ से अभी तक किसी तरह की एक्स्ट्रा सिक्योरिटी की मांग नहीं हुई है.शाहरुख खान अपने बॉडीगार्ड को काम और शहर से बाहर जाते हुए हमेशा साथ ले जाते हैं.