Sex Racket Ranchi: पुलिस ने रविवार को शहर में एक बड़े से’क्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है.रांची पुलिस टीम ने चुटिया के स्टेशन रोड के पास होटल रॉयल रेजिडेंसी में छापेमारी की . इस दौरान वहां से नौ लड़कियां और दो अन्य लोग समेत 11 लोग पकड़े गये. पकड़े गये लोगो में होटल का मालिक प्रिंस सिंह और उसका मैनेजर मिथुन गोराईं भी शामिल है. जो लडकिया पकड़ी गई हैं वो ज्यादातर बंगाल की हैं, यहां उन्हें देह व्यापार के लिए लाया जाता था.
Sex Racket Ranchi का कई होटल से कनेक्शन
पुलिस की पूछताछ में काफी बातें निकल कर आई हैं. पूछताछ में पता चला है कि शहर में कई सेक्स रैकेट हैं जिसका बंगाल कनेक्शन है. हाल ही में पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरान कुल 55 लोगों को हिरासत में लिया था. जांच में ये बात सामने आई है कि इन सेक्स रैकेट्स का कनेक्शन कई होटलों से हैं. इन्ही लोगों से पूछताछ आधार पर कई होटलों पर पुलिस ने पहले भी कार्रवाई की है.
होटल मालिक बंगाल से लाता था लड़कियां
बताया जा रहा है रविवार की रेड में जो लड़कियां पकड़ गई है वो सभी बंगाल से आई हुई थी..होटल का मालिक पश्चिम बंगाल से लड़कियों को यहां लाकर उनसे होटलों में देह व्यापार कराता था. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने गुप्त सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी केवी रमन और इस्पेक्टर लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में टीम बनाकर रविवार को होटल्स में छापेमारी की. गिरफ्तार सभी 11 लोगों से पुलिस चुटिया थाने में पूछताछ कर रही है.
ऑनलाइन चल रहा था देह व्यापार का बिजनेस
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रैकेट चलाने वाले ग्राहकों को होटल में ही बुलाते हैं . कुछ होटलों में इन लड़कियों को रखने के लिए खास कमरों का भी प्रबंध है. रविवार को जब पुलिस ने रॉयल रेजिडेंसी में छापेमारी की तो कई कमरों से लड़कियां निकल कर भागती नजर आने लगीं, हलांकि पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. गिरफ्तार लोगों से मिले मोबाइल फोन्स की जांच करने पर पचा चला कि ऑनलाइन कैश का ट्रांजेक्शन होता था. पूछताछ के दौरान पकड़ी गईं लड़कियां लगातार अपने बयान बदलती नजर आई.