Sunday, February 23, 2025

एक्शन से भरपूर विज्ञापन में साथ दिखे सलमान खान और ऋतिक रोशन, यूजर्स दे रहे तरह- तरह की प्रतिक्रिया 

सलमान खान और शाहरुख खान को साथ देखने के लिए फैंस उतावले रहते हैं। वहीं, तीनों खान (सलमान, शाहरुख और आमिर) को परदे पर साथ देखने को भी फैंस तरस रहे हैं। लेकिन, बात अगर सलमान खान और ऋतिक रोशन के साथ आने की हो तब? तब भी संभव है कि दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने लायक हो। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में सलमान खान और ऋतिक रोशन को एक विज्ञापन में साथ देखा गया और दोनों के फैंस क्रेजी हो गए हैं।

दोनों सितारों को साथ देख क्रेजी हुए फैंस
सलमान खान और ऋतिक रोशन को हाल ही में एक सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन में साथ देखा गया है। यह विज्ञापन एक्शन से भरपूर है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। अधिकांश यूजर्स दोनों को साथ में फिल्म देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। यहां तक कि निर्माता-निर्देशक एटली को सलाह दे रहे हैं कि साउथ में अगर कोई नहीं मिल रहा हो तो सलमान खान के साथ ऋतिक रोशन को ले लिया जाए।

दर्शकों की हसरत हुई पूरी
यशराज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘टाइगर’ में सलमान खान और ‘कबीर’ में ऋतिक रोशन नजर आ चुके हैं। मगर, अब तक दोनों का किसी फिल्म में क्रॉसओवर नहीं हुआ। फिल्म में दोनों को साथ देखने के लिए उतावले दर्शकों की हसरत किसी फिल्म से भले पूरी न हुई हो, लेकिन इस एक विज्ञापन से जरूर पूरी हो गई है। यूजर्स लिख रहे हैं, ‘टाइगर वर्सेज कबीर’।

सलमान की फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं ऋतिक
ऋतिक और सलमान खान को इससे पहले कभी साथ नहीं देखा गया है। हालांकि, साल 1995 में आई फिल्म ‘करण अर्जुन’ में ऋतिक रोशन ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसमें शाहरुख खान और सलमान खान लीड रोल में नजर आए। फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था।

क्या बोले यूजर्स?

फिलहाल इस विज्ञापन पर यूजर्स के कमेंट काफी रोचक हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘टाइगर और कबीर को अब साथ में एक फिल्म करनी चाहिए’। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ यह किसी फिल्म से बड़ा विज्ञापन है’। सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल वे फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे, जो ईद पर रिलीज होगी। वहीं, ऋतिक रोशन फिल्म ‘वॉर 2’ पर काम कर रहे हैं।

(साभार)

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news