Monday, February 24, 2025

Sakshi : पीएम का पैगाम लेकर साक्षी के घर पहुंचे हंस राज हंस, सुनिये और सोचिये कि साक्षी-साक्षी में क्या फर्क है?

दिल्ली के बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने दिल जीत लेने वाली बात कही है. उन्होंने साबित कर दिया है कि उनमें कितनी संवेदनशीलता है. बेटियों के लिए इनके मन में कितना प्यार है. कह रहे हैं बेटियां रौनक होती हैं आंगन की. आप ये सुनकर कहीं कंफ्यूज तो नहीं हो रहे हैं. अगर हो रहे हैं तो आपको बता दें हंस राज हंस जी दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 16 साल की साक्षी (Sakshi) की मौत के बाद उसके घर पहुंचे थे. जहां नेताओं का तांता लगना शुरु हो गया है.

आपको क्या लगा था, ये जंतर मंतर पर न्याय की मांग कर रही बेटी साक्षी(Sakshi) की बात कर रहे हैं. जी नहीं ये बात कर रहे हैं एक दूसरे समुदाय के साहिल की सनक और दरिंदगी की शिकार हुई बेटी साक्षी (Sakshi) की. साक्षी (Sakshi) हिंदु समुदाय से आती है और इसके साथ दरिंदगी करने वाला लड़का मुसलमान है. इसलिए यहां आकर बेटी के सम्मान और जान की बात करना बीजेपी के एजेंडे के हिसाब से सही बैठता है. ये और बात है कि आन बान और शान ओलंपिक मेडल्स को  हर की पौड़ी में प्रवाहित होने से बचाने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.

बीजेपी सांसद ने याद दिलाया पीएम का प्रण

बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने सवाल पूछती महिलाओं को बताया कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने पद संभलाने के बाद जो सबसे पहला काम किया वो बेटी बचाओ का था . हम सब बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए काम करेंगे.
जाहिर है जब मामला दो समुदाय का होता है तो हमारी सत्ता में बैठे लोगों की भावनाएं उफान मारने लगती हैं. उन्हें न्याय-अन्याय , धर्म- अधर्म सब की याद आती है. उनका खून खौल जाता है. खौलना भी चाहिये. इसलिए वे पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बुल्डोजर बुलाने की व्यवस्था करते हैं लेकिन जब मामला अपने ही समुदाय का हो, आरोपी कोई दबंग हो तब ना तो किसी महिला नेता जो संसद में मां होने की दुहाई देती नहीं थकती थी, न उनका खून खौलता है ना ही किसी न्याय पसंद हुक्मरान का. जब मामला सत्ता के साथी का हो तो बुल्डोजर तो बुलाया जाता है लेकिन बेटियों को कुचलने उनके प्रदर्शन के तंबू उखाड़ फेंकने के लिए.

JANTER MANTER WRESTLER PROTEST
JANTER MANTER WRESTLER PROTEST

 किसी महिला सासंद ने अब तक समर्थन में आवाज नहीं उठाई

हैरानी की बात है कि पिछले एक महीने से देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियां अपने सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों पर हैं, धूप , वर्षा आंधी और सत्ता की बेरुखी सबका दिलेरी से सामना कर रही हैं. केवल इसी उम्मीद में कि एक दिन उनकी भी आवाज सत्ता के शीर्ष तक पहुंच जायेगी. एक दिन उनके पास भी कोई संदेशवाहक प्रधानमंत्री का संदेश लेकर आयेगा और उन्हें बतायेगा कि देश की बेटियों का सम्मान सबसे बड़ा है. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. बेटियां आमरण अनशन के लिए तैयार हैं लेकिन उनकी आवाज सत्ता के शीर्ष तक नहीं पहुंच रही है.

न्याय के लिए गुहार लगाने वाली बेटियों ने किया सरेंडर

गौरतलब है कि वर्तमान संसद में देश में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों में करीब 124 महिला सासंद ( 78 लोकसभा, 24 राज्यसभा) हैं. हर संसद और विधानसभा के उम्मीदवार के चुनावी एजेंडे में महिला के लिए न्याय और सम्मान सबसे पहले नंबर पर रहता है लेकिन इन महिला पहलवानों के लिए किसी महिला सांसद या पुरुष सांसद का दिल नहीं पसीज रहा है. कोई इनकी इंसाफ की लड़ाई में इनका साथ देने, आवाज उठाने सामने नहीं आ रहा है.
जंतर मंतर से मात्र कुछ फर्लांग दूर देश की महामहीम राष्ट्रपति का आवास है लेकिन वहां तक भी इन बेटियों की  आवाज नहीं पहुंच रही है. आखिरकार देश की शान बेटियां जो यौन हिंसा के खिलाफ लड़ रही थी, हार कर, परेशान होकर अपने पूरे जीवन की मेहनत जिसे वो अपनी जान, अपनी आत्मा बता रही हैं उस मेडल को पवित्र गंगा को समर्पित करने का फैसला ले लेती हैं. लेकिन सत्ता की हनक देखिए, धर्म के नाम पर यहां भी उन्हें रोक दिया जा रहा है. वो गंगा जो सबकी मां है. जिसपर सभी देशवासियों का अधिकार है उन्हें वहां भी मेडल बहाने के लिए एक सभा के सामने हाथ जोड़ने पड़े.

देश सब देख रहा है !

देश देख रहा है. समझ रहा है, जान रहा है कि सत्ता के लिए बेटी नहीं एजेंडा प्रिय है. देश साक्षी बन रहा है दो साक्षियों की किस्मत का .एक वो जिसे प्रेम के नाम पर बेदर्दी से मार दिया गया और दूसरी वो जिसे मेडल लाने पर पहले सम्मान से सिर पर बैठाया और जब उसने इंसाफ मांगने सड़क पर आने का फैसला किया तो उसे ऐसा घसीटा कि वो हार के गंगा की गोद में शरण तलाशने पहुंच गई.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news