Monday, February 24, 2025

1 सितंबर से आधार कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के बदले नियम, जानना है जरुरी ..

Rules changed from September 1 : 1 सितंबर 2024 से कई महत्वपूर्ण दैनिक उपयोग के चीजों के नियम बदल गये हैं, जिसका आम लोगों पर सीधा असर पड़ने वाला है. जिन महत्वपूर्ण दैनिक जरुरतो क चीजों के नियम बदले है उनमें कमर्शियल एलपीजी सिलैंडर (Commercial LPG Cylinder), आधार कार्ड (Aadhaar Card), क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) और FDs ( Fixed Deposit) के नियम शामिल हैं.

Rules changed from September 1 : कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा

1 सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 38 से 39 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है .राहत की बात ये है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिलाहल कोई बदलाव नहीं है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी हुई है.

क्रेडिट कार्ड के नियम बदले

बैंको ने यूटीलिटी ट्रांजेकिशन पर रिवार्ड प्वाइंट लिमिटेड कर दी है. HDFC बैंक ने रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय कर दिया है. इसके तहत कस्‍टमर्स को यूटीलिटी ट्रांसजेक्न्स पर हर महीने केवल 2,000 पॉइंट्स तक ही मिलेंगें. किसी थर्ड पार्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने करने पर बैंक ने रिवॉर्ड प्वाइंट हटा दिया है.

IDFC First Bank ने 1 सिंतंबर से क्रेडिट कार्ड पर देय न्‍यूनतम राशि को कम कर दिया है. पेमेंट करने की तारीख को भी 18 से बदल कर 15 दिन कर दिया गया है. 1 सितंबर से UPI और बाकी प्लेटफार्म पर पेमेंट के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने वाले कस्टमर्स को ग्राहकों को दूसरे पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के क्रेडिट कार्ड के समान ही समान ही रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद

 केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार उनका महंगी भत्ता जल्द ही बढ़ायेगी. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 सिंतबर से लागू हो सकता है.   केंद्रीय कर्मचारी उम्‍मीद कर रहे हैं कि सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. वर्तमान में सरकारी कर्मचारियो को महंगाई भत्ता के तौर पर (DA) 50 प्रतिशत मिलता है , जबकि 3 फीसदी की बढ़ाने के बाद ये 53 प्रतिशत हो जाएगा.

फ्री आधार अपडेटशन 14 सिंतंबर तक

अगर आप अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करवाना या बदलवाना चाहते हैं तो 14 सितंबर से पहले करवा लें. मुफ्त में आधार अपडेटेशन (Free Aadhaar Update) की अंतिम तिथी 14 सितंबर है. इसके बाद आधार से जुड़ी किसी भी  चीजों को अपडेट कराने के लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. इससे पहले फ्री आधार अपडेटेशन की अंतिम तिथी 14 जून 2024 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 किया गया था .

फीक्स डिपोजिट (FD) में निवेश से जुड़े नियम

 बैंकों ने फीक्स डिपोजिट के लिए नई समय सीमा तय की है. IDBI बैंक ने स्‍पेशल एफडी 300 दिन, स्पेशल एफडी 375 दिन और स्पेशल एफडी 444 दिन के लिए समय की सीमा 30 जून से बढ़ाकर बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है.

इंडियन बैंक ने भी 300 दिन की स्पेशल एफडी के लिए डेडलाइन बढ़ाकर 30 सितंबर तक किया है .

पंजाब एंड सिंध बैंक की स्‍पेशल एफडी की डेडलाइन 30 सितंबर है.

SBI अमृत कलश स्‍पेशल एफडी स्‍कीम की डेडलाइन भी 30 सितंबर रखी गई है. यानी सितंबर के बाद इन एफडी स्‍कीम में निवेश नहीं होगा.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news