Sunday, February 23, 2025

Manipur Violence : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS ने की शांति की अपील

दिल्ली :  मणिपुर में पिछले 45 दिनों से लगातार हो रही हिंसा बेहद चिंताजनक है. 03 मई, 2023 को चुराचांदपुर में लाई हराओबा उत्सव के समय आयोजित विरोध रैली के बाद मणिपुर में जो हिंसा और अनिश्चितता शुरू हुई, वह निंदनीय है. यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि सदियों से आपसी सौहार्द और सहयोग से शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने वालों के बीच में जो अशांति और हिंसा भड़क उठी, वह अभी तक नहीं रुकी है. RSS ने मणिपुर में शांति की अपील की है. ये अपील RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने की है.

पीड़ितों के साथ RSS खड़ा है

दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि RSS भयानक दुःख की इस घड़ी के दौरान मणिपुर संकट के विस्थापितों और अन्य पीड़ितों, जिनकी संख्या 50,000 से अधिक है, के साथ खड़ा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS का यह मानना है कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था में हिंसा और घृणा के लिए कोई स्थान नहीं है और वह यह भी मानता है कि किसी भी समस्या का समाधान आपसी संवाद और शांतिपूर्ण वातावरण में भाईचारे की अभिव्यक्ति से ही संभव है.

एक दूसरे पर विश्वास बनाए रखें

RSS सभी से अपील करता है कि वे परस्पर विश्वास में आयी कमी को दूर करें जो वर्तमान संकट का कारण है. इसके लिए दोनों समुदायों के व्यापक प्रयासों की आवश्यकता है. इसका समाधान मैतेई लोगों के बीच असुरक्षा और निस्सहायता की भावना और कुकी समुदाय की वास्तविक चिंताओं को एक साथ संबोधित करके किया जा सकता है.

RSS की अपील हिंसा को तुरंत रोका जाए

संघ स्थानीय प्रशासन, पुलिस, सेना और केंद्रीय एजेंसियों सहित सरकार से अपील करता है कि वे इस दर्दनाक हिंसा को तुरंत रोकने के लिए हर-संभव कदम उठाएं  तथा शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई के साथ-साथ विस्थापितों के बीच राहत सामग्री की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें.

शांति के लिए सबको साथ आना होगा

RSS पूरे नागरिक समाज, मणिपुर के राजनीतिक समूहों और आम लोगों से अपील करता है कि वे वर्तमान अराजक और हिंसक स्थिति को समाप्त करने के लिए हर-संभव पहल करें और मणिपुर राज्य में मानव जीवन की सुरक्षा और स्थायी शांति सुनिश्चित करने में मदद करें.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news