मुंबई
बीसीसीआई के सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक सौरव गांगुली की जगह तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं .रोजर बिन्नी 1983 विश्वकप की विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं.बिन्नी इससे पहले भी बीसीसीआई चयन समिति के सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं. सौरव गांगुली की जगह नये अध्यक्ष के लिए रोजर बिन्न का नाम सबसे आगे चल रह है.वहीं गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के बीसीसीआई सचिव के रूप में बने रहने की उम्मीद है.
दरअसल 18 अक्टूबर को बीसीसीआई के नये अध्यक्ष का चुनाव होना है . चुनाव मुंबई में ही होगा. 11-12 अक्टूबर को दावेदार अपना नामांकन करेंगे.14 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे.अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार हुए तो 18 अक्टूबर को मतदान होगा. टीम इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष सौरभ गांगुली दोबारा अध्यक्ष बनने के मूड में नहीं है. वहीं जय शाह भी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं है. जिन लोगों के नाम अध्यक्ष पद के लिए नाम सामने आ रहे हैं उनमें तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का नाम सबसे आगे हैं. बताया जा रहा है कि नामों को लेकर बैठकें भी हुई हैं जिनमें बीसीसीआई के कई दिग्गज शामिल थे. सूत्रों के अनुसार सौरव गांगुली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के (ICC) अध्यक्ष पद के लिए भारत के प्रतिनिधि बनने की संभावना है.