Monday, February 24, 2025

Lakhisarai shoot out : तीन लोगों की हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, 50 हज़ार का इनाम घोषित

Lakhisarai shoot out :बिहार के लखीसराय ट्रिपल मर्डर मामले के आरोपी पर इनाम घोषित किया गया.लखीसराय के पंजाबी मोहल्ले में एक सनकी युवक ने एक तरफा प्यार में लड़की और उसके परिवार के छह लोगों को गोली मार दी थी. छठ पूजा की सुबह अर्घ्य देकर लौटते समय इस घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठने लगे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी की गिरफ्तार के लिए इनाम की घोषणा की है.

lakhisarai shoot out
lakhisarai shoot out

lakhisarai shoot out में आरोपी पर 50 हज़ार का इनाम

बिहार के लखीसराय ट्रिपल मर्डर मामले के आरोपी कथित प्रेमी आशीष कुमार की गिरफ्तारी को लेकर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा.पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने प्रेस रिलीज कर यह जानकारी दी. आशीष का फोटा जिसमें जारी करते हुए कहा कि सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम दिया जायेगा.

छठ पर तीन लोगों की कर दी हत्या

20 नवम्बर को लखीसराय के पंजाबी मोहल्ले में एक युवक ने छठ घाट से घर लौट रहे एक ही परिवार के छह लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. छठ पूजा की समापन वाली सुबह 7ः30 मिनट पर एक सनकी युवक आशीष कुमार ने कथित प्रेमिका के परिवार पर गोली चला दी थी. वे लोग अर्घ्य देकर लौट रहे थे. घटना में लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गयी थी. तीन का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.

दो आरोपी हुए गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने स्थानीय निवासी राजन पासवान व उमेश साव को गिरफ्तार किया है. इसमें राजन पासवान लाइनर की भूमिका में था और उमेश साव द्वारा आरोपी आशीष को हथियार उपलब्ध कराने की बात सामने आई है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.वहीं लखीसराय शूटआउट मामले में गिरफ्तार किये गये दो आरोपी को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. जदयू ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर विजय सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि इस घटना में जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा कंधे पर हाथ रखकर माला पहनाने का काम करते हैं. जदयू जिलाध्यक्ष रामांनद मंडल ने कहा कि भाजपा लाश पर राजनीति करने का काम करती है. उमेश साव और आशीष चौधरी को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि दोनों भाजपा का सदस्य है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news