अयोध्या:राम मंदिर Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन ही आम लोगों के लिए मन्दिर खोल दिया गया.पहले दिन भक्तों के रामलला के दर्शन करने का रिकॉर्ड बन गया.5 लाख राम भक्तों ने रामलला दर्शन किए. आलम यह है कि अयोध्या में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है.जिसे देखते हुए अब भगवान राम के दर्शन का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है
Ram Mandir में भक्तों के लिए बढ़ाया दर्शन का समय
आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि भक्तों को भीड़ को देखते हुए दर्शन का समय एक घंटा बढ़ाया गया है.अब सुबह 6:30 से 12:00 बजे राज भोग और फिर आरती के बाद दर्शन के लिए राम मंदिर के पट खुलेंगे.राजभोग के बाद 2 घंटे विश्राम समय को कम किया गया है.मंगलवार को आधिकारिक तौर पर राम मंदिर खुलने के पहले दिन रिकॉर्ड बन गया.जब 5 लाख राम भक्तों ने मंदिर खुलने के पहले ही दिन रामलला के दर्शन किए. इस दौरान भारी भीड़ की वजह से लोगों को हल्की चोंटे लगने की भी खबर सामने आई.इसके साथ ही अयोध्या प्रशासन भी हरकत में आ गया.भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने यहां आने वाले सभी वाहनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.मंदिर की ओर जाने वाली सभी रास्तों को चार से पांच किलोमीटर पहले ही बंद कर दिया गया,सिर्फ पैदल यात्रीयों को ही लाइन से जाने की अनुमति दी जा रही है.
सीएम योगी ने लाइव स्ट्रीमिंग से स्थिति का लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से ही लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए स्थिति का जायजा लिया. योगी सरकार की ओर से कहा गया की अति विशिष्ट मेहमान अभी 10 दिनों तक अयोध्या ना आए, अगर आए तो प्रशासन या श्री राम जन्म भूमि क्षेत्र ट्रस्ट को बता कर ही आए.बुधवार सुबह राम मंदिर में श्रद्धालुओं को बारी-बारी से रामलला के दर्शन करवाए जा रहे हैं.सुरक्षा कर्मियों की संख्या में भी इजाफा किया गया है. तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है.श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने बताया कि भक्त सीधे प्रसाद नहीं चढ़ा सकेंगे उन्हें कुछ भी चढ़ने के लिए ट्रस्ट कार्यालय में जमा करना होगा.उन्होंने बताया कि भिन्न भिन्न महीने त्योहारों के अनुसार विभिन्न प्रकार के नैवेध होंगे और अन्नकूट का भोग भगवान को लगेगा.