Friday, November 8, 2024

Ayodhya RamMandir : 22 जनवरी को यहीं विराजमान होंगे रामलला,गर्भगृह की भव्य तस्वीर आई समाने

अयोध्या: Ayodhya RamMandir का निर्माण अब लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है. भव्य और विशाल राममंदिर का गर्भ गृह तैयार हो गया है.Ayodhya Ram Mandir का ये वही स्थान है, जहां रामलला विराजेंगे. हाल ही में राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत रॉय ने ट्वीटर पर गर्भगृह की तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में वो जगह दिख रही है, जहां रामलला विराजमान होंगे. मंदिर को खूबसूरती से सजाया जा रहा है. बेहद खूबसूरत नक्काशी और रौशनी से मंदिर के गर्भगृह को सजाया गया है. 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की व्यवस्था की जा रही है.

Ayodhya Ram Mandir में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में दिव्य राम मंदिर के पहले चरण का काम लगभग पुूरा हो चुका है. मंदिर का गर्भगृह तैयार है. यहां साज सज्जा से लेकर लााइटिंग्स की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही यूपी सरकार 22 जनवरी को यहां होने वाले उद्घाटन समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए बड़ी तैयारी कर रही है.22 जनवरी को अयोध्या के नए राममंदिर में रामलला को पुनर्स्थापित करने के बाद 20 नए पुजारी मंदिर में दैनिक पूजा करेंगे. इन सभी के लिए श्रीरामतीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 20 नए पुजारियों को प्रशिक्षण दे रहा है.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम के साथ ये भी हैं आमंत्रित

अयोध्या राम मंदिर में पहले चरण का काम पूरा होने के साथ ही यहां मंदिर का उद्घाटन हो जायेगा. 22 जनवरी को उद्घाटन और भगवान श्रीराम के बालरुप की स्थापना के लिए दििन सुनिश्चित किया गया है. इस मौके पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा इस कार्यक्रम में देश की 8 हजार मशहूर हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट पहले से ही सभी को निमंत्रण भेज रहा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अन्य हस्तियों को निमंत्रण मिला है.आमंत्रित लोगों में कई पत्रकार, पूर्व सैन्य अधिकारी और पद्म पुरस्कार विजेता शामिल हैं. 50 वैसे कारसेवकों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है, जो 6 दिसंबर को कारसेवा करते हुए शहीद हो गये थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news