Monday, December 23, 2024

Rajya Sabha elections : यूपी की 10 राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का एलान

लखनऊ : चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव Rajya Sabha elections की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसमें उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर भी चुनाव होना तय है. चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि 8 फरवरी से प्रत्याशियों के नामकरण शुरू हो जाएंगे.

Rajya Sabha elections के लिए 27 फरवरी से वोटिंग

राज्यसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी और उसी दिन वोटो की गिनती होगी. चुनाव आयोग द्वारा जारी हुए लेटर के अनुसार 8 फरवरी से नामांकन शुरू हो जाएगा और नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है. इसके साथ ही नामांकन पत्र की जांच 16 फरवरी को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 फरवरी है. यूपी की जिन 10 सीटों पर चुनाव होना है. उसमें 9 सीटों पर बीजेपी के सांसद और एक सीट सपा के खाते में है.अप्रैल में यूपी के जिन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है,उनमें अगर बीजेपी के सांसदों की बात करें तो विजयपाल सिंह तोमर, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, हरनाथ सिंह यादव, सकल दीप राजभर, कांता कदर्म, जीवीएल नरसिम्हा राव, अनिल अग्रवाल, सुधांशु त्रिवेदी है.

15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए ऐलान

समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जिसमें उत्तर प्रदेश की 10 सीट, महाराष्ट्र की 6 सीट, बिहार की 6 सीट, पश्चिम बंगाल 5 सीट, मध्य प्रदेश की 5 सीट, गुजरात की 4 सीट, कर्नाटक के 4 सीट,आंध्र प्रदेश की 3 सीट,तेलंगाना की 3, राजस्थान की 3 सीट,ओड़ीसा की 3 सीट, उत्तराखंड की 1 सीट छत्तीसगढ़ की 1 सीट हरियाणा की 1 सीट और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट है. 50 राज्य सभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने वाला और 6 सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल को समाप्त होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news