Monday, February 24, 2025

NO confidence motion: मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज बोलेंगे राहुल गांधी, दोपहर 12 बजे लोकसभा में होगा बयान

नई दिल्ली   मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर आज दूसरे दिन भी बहस जारी रहेगी. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखेंगे.संसद में तीन दिन तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. आज चर्चा का दूसरा दिन है.

राहुल गांधी अमित शाह आज संसद में बोलेंगे

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे. इसके अलावा सरकार की ओर से जानकारी के मुताबिक सदन में गृहमंत्री अमित शाह , वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण, स्मृति इरानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बोल सकते हैं.

मणिपुर के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एलायंस इंडिया सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई  है जिसपर मंगलवार को दिन भर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान गृहममंत्री अमित शाह,  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे .विपक्ष की तरफ से कांग्रेस से सोनिया गांधी , राहुल गांधी समेत इंडिया एलायंस के सभी दलों के सांसद मौजूद रहे.

इंडिया एलायंस ने सरकार पर मणिपुर को बांटने का लगाया आरोप

इंडिया एलायंस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए कांग्रेस सासंद गौरव गोगोई ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष की मजबूरी थी क्योंकि तमाम कोशिशों को बावजूद पीएम मोदी ने  मणिपुर के मुद्दे पर अपना मौन नहीं तोड़ा. पीएम मोदी का मौनव्रत तोड़ने के लिए उनके पास इसके अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं था. गौरव गोगई ने आरोप लगाया कि मणिपुर लगातार हिंसा की आग मे चल रह है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी नेअब तक मणिपुर जाने की नहीं सोची.

 

विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव पर पछतावा होगा- किरण रिजीजू

मंगलवार को चर्चा के दौरान कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए उत्तर पूर्व से आने वाले वरिष्ठ नेता किरण रिजीजू ने कहा कि विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने पर अफसोस होगा.रिजीज न कहा कि ये प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब दुनिया मे भारत का कद उंचा है.ये प्रस्ताव गलत समय पपर गलत तरीके से लाया गया है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news