Monday, December 23, 2024

Rahul Gandhi Sharad Pawar:एनसीपी की बैठक खत्म होते ही राहुल गांधी पहुंचे शरद पवार के घर, शरद पवार ने कहा मैं अभी भी हूं पार्टी का अध्यक्ष

दिल्ली मे एनसीपी की वर्किंग कमिटी की बैठक खत्म होते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे. कांग्रेस की तरफ से ये कहा गया है कि उनके लिए शरद पवार उनके लिए आज भी उतने ही बड़े नेता हैं जितने पहले थे.

Rahul Gandhi मिले शरद पवार से

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर पर राहुल गांधी Rahul Gandhi पहुंचे. शरद पवार के साथ उनकी बेटी और एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी मौजूद थी.

दिल्ली में हुई एनसीपी वर्किंग कमिटी की बैठक

दिल्ली में आज शऱद पवार के घर पर  NCP वर्किंग कमिटी की बैठक हुई. बैठक में NCP वर्किंग कमिटी के सदस्यों, सांसदों, नेताओं और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और आगे की रणनीतियों पर विचार किया . बैठक में शरद पवार ने साफ कर दिया कि उनकी उम्र भले ही बड़ी हो गई हो लेकिन काम करने का जज्बा कम नहीं हुआ है. वो चाहे 82 को हों या 92 के काम करते रहेंगे.

शरद पवार ने Rahul Gandhi से कहा वही हैं अध्यक्ष

शरद पवार ने कहा कि वो अभी भी एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पवार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए. हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही है. मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी. मैं ही NCP का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है

चुनाव आयोग को देंगे अपनी सफाई

बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि उन्हे जो कुछ बी लोना है वो चुनाव आयोग के समाने बोलेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news