Sunday, December 22, 2024

Firozabad: अब चंद्रनगर नाम से जाना जाएगा फिरोज़ाबाद, नगर निगम ने पास किया नाम बदलने का प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश: जिलों के नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बार इसमें फिरोजाबाद Firozabad का नाम भी शामिल हो गया है. फिरोजाबाद का नाम अब चंद्र नगर होगा. इसको लेकर नगर निगम में प्रस्ताव पास हो गया है. जिसे अब शासन के पास भेजा जाएगा. शासन स्तर से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद फिरोजाबाद का नाम बदल दिया जाएगा. इससे पहले अलीगढ़ समेत यूपी के कई जिलों के नाम बदले गए हैं.

Firozabad के नाम के लिए दिया ये सुझाव

फिरोजाबाद का नाम बदलने को लेकर दो साल पहले जिला पंचायत कार्यालय पर जब बैठक हुई थी. तब भी इस प्रस्ताव को रखा गया था और जिला पंचायत के कार्यकारिणी सदस्यों ने इसे पास कर दिया था. लेकिन नगर निगम में अभी तक पास नहीं हुआ था. इसलिए नगर निगम कार्यालय में कार्यकारिणी बैठक हुई. जिसमें कई प्रस्तावों के बीच यह प्रस्ताव भी रखा गया कि फिरोजाबाद का नाम चंद्र नगर कर दिया जाए.

नगर निगम ने पास किया प्रस्ताव

इस कार्यकारिणी सदस्यों में 12 लोगों की टीम थी जिसमें 11 लोगों ने फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्र नगर रखने पर मोहर लगा दी है. नगर निगम से पारित इस प्रस्ताव को अब अंतिम स्वीकृति के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को भेजा गया है, जहां इसे अंतिम मंजूरी मिल जाएगी. मंजूरी मिलने के बाद फिरोजाबाद जिला चंद्रनगर के नाम से जाना जाएगा.

अलीगढ़ को बनाया हरिगढ़

इससे पहले हाल ही में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पास हुआ था. उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. इससे पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया था. इसके मुगलसराय रेलवे स्टेशन झांसी रेलवे स्टेशन और प्रतापगढ़ के कुछ स्टेशन का नाम बदला गया था. ऐसे ही सर्वसम्मति से फिरोजाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है, जैसे ही शासन से अनुमति मिलेगी तत्काल ही अभिलेखों में नाम बदल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Animal: बॉक्स ऑफिस पर Ranbeer Kapoor ने रच दिया इतिहास, एनिमल ने…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news