दिल्ली : 77वें स्वतंत्रता दिवस के की पूर्व संध्या पर महामहीम राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु (President President Droupadi Murmu) ने राष्ट्र के नाम अपना संदेश दिया. राष्ट्रपति मूर्मु (President Droupadi Murmu )ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि सभी देशवासी स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं. ये तैयारी देख कर बचपन की याद आ जाती है.जब तिरंगा फहराया जाता था तो शरीर में एक बिजली सी कौंध जाती थी.ये बातें उत्साह से भर देती हैं. स्वतंत्रता दिवस हमें याद दिलाता है कि हम एक व्यक्ति नही बल्कि विश्व के सबसे बड़े नागरिक समुदाय हैं.
VIDEO | "Independence Day reminds us that we are not just individuals, but we are part of a great community, the largest and most vibrant of its kind. It is a community of citizens of the world's largest democracy," says President Droupadi Murmu in address to the nation on the… pic.twitter.com/T6wtLPPI3k
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2023
‘जाति धर्म से उपर भारतीय होना हमारी पहचान’-President Droupadi Murmu
राष्ट्रपति मूर्मु (President Droupadi Murmu )ने कहा कि देश में जाति ,धर्म, पंथ, क्षेत्र के अलावा एक और पहचान है जो हमारे कार्यक्षेत्र से जुड़ी है. लेकिन इनसे भी उपर एक और पहचान है, वो है हमारा भारतीय होना. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा “आज हम देख रहे हैं कि भारत ने न केवल विश्व मंच पर अपना उचित स्थान हासिल कर लिया है, बल्कि इसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना कद बढ़ाया है. दुनिया भर में विकासात्मक और मानवीय लक्ष्य को बढ़ावा देने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
VIDEO | "India not only established itself on a global platform but also increased its prestige," says President Droupadi Murmu. pic.twitter.com/yeNCozC5YZ
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2023
अंतराष्ट्रीय मंच पर नेतृत्व के लिए भारत तैयार- Pres Droupadi Murmu
भारत अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर नेतृत्व कर रहा है जैसे G-20 की अध्यक्षता . G-20 समूह दुनिया की दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए ये मंच वैश्विक चर्चा को एक आकार देने में मदद करने का एक अनूठा अवसर है. जी-20 की अध्यक्षता के साथ, भारत व्यापार और इकॉनोमी के क्षेत्र में मजबूत स्थिति में है . जी-20 में व्यापार और वित्त के अलावा मानव विकास के मामले भी एजेंडे में हैं. मुझे विश्वास है कि इससे निपटने में भारत मजबूत नेतृत्व के साथ वैश्विक मुद्दों पर सदस्य-राष्ट्र के साथ मिलकर इन मोर्चों पर प्रभावी कार्रवाई को आगे बढ़ाने में सक्षम होगा”
महिलाएं हर तरह की चुनौतियों का सामना साहस से करें- President Droupadi Murmu
राष्ट्रपति मूर्मू ने महिलाशक्तिकरण की भा बात की और कहा कि उन्हें ये देखकर खुशी है कि महिलाएं आज उन क्षेत्रों में भी आगे बढ़ चढ़ काम कर रही है जिके बारे में पहले कल्पना भी नहीं का जाती थी. उन्होने कहा कि मैं चाहती हूं कि हमारी बहनें और बेटियां हर तरह की चुनौतियों का सामना साहस के साथ करें.
#WATCH | On the eve of Independence Day, President Droupadi Murmu says "I am happy to note that the economic empowerment of women is being given special focus in our country. Economic empowerment strengthens the position of women in the family and society. I urge all fellow… pic.twitter.com/gCv13rrqft
— ANI (@ANI) August 14, 2023
राष्ट्रपति ने वीरता पुरस्कारों की घोषणा की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए 76 वीरता पुरस्कारों का घोषणा की . इनमें 4 कीर्ति चक्र (मरणोपरांत), 5 मरणोपरांत सहित 11 शौर्य चक्र, 5 बार टू सेना पदक (वीरता), 52 सेना पदक (वीरता), 3 नौसेना पदक (वीरता) और 4 वायु सेना पदक(वीरता) शामिल हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों को 76 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है। इनमें 4 कीर्ति चक्र (मरणोपरांत), 5 मरणोपरांत सहित 11 शौर्य चक्र, 5 बार टू सेना पदक (वीरता), 52 सेना पदक (वीरता), 3… pic.twitter.com/TWCbiocmfJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023