Sunday, December 22, 2024

Independence Day की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्र के नाम संदेश-भारत वैश्विक स्तर पर दुनिया का नेतृत्व करने के लिए है तैयार

दिल्ली :  77वें स्वतंत्रता दिवस के की पूर्व संध्या पर महामहीम राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु (President President Droupadi Murmu) ने राष्ट्र के नाम अपना संदेश दिया. राष्ट्रपति मूर्मु (President Droupadi Murmu )ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि सभी देशवासी स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं. ये तैयारी देख कर बचपन की याद आ जाती है.जब तिरंगा फहराया जाता था तो शरीर में एक बिजली सी कौंध जाती थी.ये बातें उत्साह से भर देती हैं. स्वतंत्रता दिवस हमें याद दिलाता है कि हम एक व्यक्ति नही बल्कि विश्व के सबसे बड़े नागरिक समुदाय हैं.

‘जाति धर्म से उपर भारतीय होना हमारी पहचान’-President Droupadi Murmu

राष्ट्रपति मूर्मु (President Droupadi Murmu )ने कहा कि देश में जाति ,धर्म,  पंथ, क्षेत्र के अलावा एक और पहचान है जो हमारे कार्यक्षेत्र से जुड़ी है. लेकिन इनसे भी उपर एक और पहचान है, वो है हमारा भारतीय होना. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा  “आज हम देख रहे हैं कि भारत ने न केवल विश्व मंच पर अपना उचित स्थान हासिल कर लिया है, बल्कि इसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना कद बढ़ाया है. दुनिया भर में विकासात्मक और मानवीय लक्ष्य को बढ़ावा देने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

अंतराष्ट्रीय मंच पर नेतृत्व के लिए भारत तैयार- Pres Droupadi Murmu

भारत अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर नेतृत्व कर रहा है जैसे G-20 की अध्यक्षता . G-20 समूह  दुनिया की दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए ये मंच वैश्विक चर्चा को एक आकार देने में मदद करने का एक अनूठा अवसर है. जी-20 की अध्यक्षता के साथ, भारत व्यापार और इकॉनोमी के क्षेत्र में मजबूत स्थिति में है . जी-20 में व्यापार और वित्त के अलावा  मानव विकास के मामले भी एजेंडे में हैं. मुझे विश्वास है कि इससे निपटने में भारत मजबूत नेतृत्व के साथ वैश्विक मुद्दों पर सदस्य-राष्ट्र  के साथ मिलकर इन मोर्चों पर प्रभावी कार्रवाई को आगे बढ़ाने में सक्षम होगा”

 महिलाएं हर तरह की चुनौतियों का सामना साहस से करें- President Droupadi Murmu

राष्ट्रपति मूर्मू ने महिलाशक्तिकरण की भा बात की और कहा कि उन्हें ये देखकर खुशी है कि महिलाएं आज उन क्षेत्रों में भी आगे बढ़ चढ़ काम कर रही है जिके बारे में पहले कल्पना भी नहीं का जाती थी. उन्होने कहा कि मैं चाहती हूं कि हमारी बहनें और बेटियां हर तरह की चुनौतियों का सामना साहस के साथ करें.

राष्ट्रपति ने वीरता पुरस्कारों की घोषणा की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए 76 वीरता पुरस्कारों का घोषणा की . इनमें 4 कीर्ति चक्र (मरणोपरांत), 5 मरणोपरांत सहित 11 शौर्य चक्र, 5 बार टू सेना पदक (वीरता), 52 सेना पदक (वीरता), 3 नौसेना पदक (वीरता) और 4 वायु सेना पदक(वीरता) शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news