सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक स्थान पर कुछ लोग साधु बनकर अनुष्ठान करते पकड़े गये. पूछताछ पर पता चला कि वो अपने साथी साधु को समाधि देने के लिए अनुष्ठान कर रहे हैं.
मौके पर जब पुलिस पहुंची तो दंग रह गई. साधु के वेश में एक व्यक्ति अपने साथी को जिंदा ही जमीन क अंदर दफनाने की तैयारी कर रहा था. बाकायदा गड्डा खोदा, उसमें बैठने की जगह बनाई फिर उसके अंदर जिंदा आदमी को बिठा दिया. उपर से उसे बांस बल्लियों से ढंककर मिट्टी से बंद कर दिया गया. वो तो समय रहते पुलिस पहुंच गई और मामला सामने आया. पुलिस के जवानों ने जल्दी जल्दी मिट्टी हटा कर अंदर बैठे व्यक्ति को बाहर निकाला.