Poonawala Chunawala controversy : दिल्ली में विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान में अजीब-अजीब से बातें मुद्दा बन रही हैं. दिल्ली में चुनाव को लेकर न्यजू चैनलों पर रोजाना डिबेट शोज हो रहे हैं, उनमें सबी राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं लेकिन दिल्ली में अब राज्य के मुद्दे से अधिक व्यक्तिगत टिप्पणियां मुद्दा बन रही हैं. दो दिन पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी पर खुद को गाली देने का आरोप लगाया तो अब भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता रितुराज झा पर अपना उपनाम बिगाड़ने का आरोप लगा दिया है.
Dear friends,
If i die – @AamAadmiParty is solely responsible for it..
I am starting a fast unto death because of the lies spread against me by AAP and for my character assassination until AAP proves i abused anybody.
Shri @MediaHarshVT , Aishwarya Kapoor of Republic know the… pic.twitter.com/cFQYAcnSep
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) January 14, 2025
Poonawala Chunawala controversy:वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मामला ऐसा बिगड़ा है कि शहजाद पूनावाला ने ऐलान कर दिया है कि जब तक रितुराज झा उनसे मांफी नहीं मांग लेते हैं, तब तक वो अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे. शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर अपने खिलाफ झूठा अभियान बताते हुए कहा कि “आप नेता जब तक अपने झूठ के लिए माफी नहीं मांग लेते हैं, वो अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे, भले ही इसमें उनकी जान चली जाए.” पूनावाला ने कहा कि आप नेता ने उन्हें दो बार ‘चूनावाला’ कहा .
क्या है पूरा मामला
दरअसल दिल्ली चुनाव को लेकर रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल पर दिल्ली के स्कूलों को धमकी, अफजल प्रेमी एनजीओ और राजनीतिक दलों के कनेक्शन के मुद्दे पर डिबेट चल रही थी और आप प्रवक्ता ऋतुराज झा और भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बीच तीखी बहस हो रही थी. दोनों एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे थे. इसी दौरान ऋतुराज झा ने शहजाद पूनावाल को चूनावाला कहाृ दिया. अपने सरनेम को बिगाड़े जाने पर शहजाद पूनावाला भड़क गये और उन्होने ऋतुराज झा के सरनेम को लेकर एक टिप्पणी कर दी.
BJP पूर्वांचल के विधायक भाई @MLARituraj झा को राष्ट्रीय चैनल पर गाली दे रही है।
मैथिली ब्राह्मण समाज BJP से इस गाली का बदला लेगा।
ये पूर्वांचलियों का घोर अपमान है। pic.twitter.com/bn2iMIrEoE— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 14, 2025
अब आम आदमी पार्टी इस डिबेट के हिस्से को लेकर इसे पूर्वांचलियों से जोड़ रही है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पूनावाला ने झा सरनेम को लेकर जो कहा वो मिथलांचल के ब्राह्णण समाज को गाली है. लोगों का मानना है कि आम आदमी पार्टी अब इस क्लिप के जरिये अरविंद केजरीवाल के फर्जी वोटर वाले बयान को भी करवरअप कर रही है.
भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों पूर्वांचलियों और अल्पसंख्यों को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाह रही है. इसलिए एक तरफ जहां शहजाद पूनावाला ने इस बयान को पसमंदा मुसालमानों के अपमान से जोड़ दिया है , वहीं आम आदमी पार्टी खुद को पूर्वांचलियों का हितैषी बता कर उनके सम्मान के नाम पर हवा बनाने में लगी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 5 फरवरी को दिल्ली की जनता किसे अपना हितैषी मानती हैं और किसके पक्ष में EVM का बटन दबाती है.