Sunday, December 22, 2024

Ayodhya NSG Hub : अयोध्या में एनएसजी हब बनाने की खबर पर सियासत गर्म,कांग्रेस बोली-अय़ोध्या भगवान का पवित्र स्थान,इसकी पवित्रता बनाए रखिये

Ayodhya NSG Hub :  श्री राम की धर्मनगरी अय़ोध्या में एनएसजी हब स्थापित करने के सरकार के फैसले से सियासत गर्माने लगी है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाये हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार अयोध्या में  केवल इवेंट और मार्केंटिंग करना चाहती है. वहीं समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार पर कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमले को देखते हुए तंज किया है कि सरकार से सरहद संभल नहीं रहा है.

Ayodhya NSG Hub : सरकार अयोध्या में बनायेगी एनएसजी का हब 

दरअसल जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे हमले को देखते हुए सरकार ने अयोध्या में सुरक्षा को चाक चौबंद करने और किसी अप्रत्याशित आतंकी हमले से निबटने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है.अयोध्या में हर रोज हजारों लोग श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर को देखने आ रहे हैं. ऐसे में अयोध्या आतंकियों की लिसेट में सबसे उपर है. यहा कारण है कि सरकार ने अयोध्या में एनएसजी का एक इंटीग्रेटेड हब बनाने का फैसला किया है. अयोध्या और राम भक्तों की सुरक्षा के लिए एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडोज तैनात किये  जायेंगे. एनएसजी को अयोध्या मे आंतकवाद विरोधी  और अपहरण विरोधी अभियान में खास तौर से लगाया जायेगा.

अयोध्या में एनएसजी हब पर बोले कांग्रेस के अजय राय…   

अय़ोध्या मे एनससजी इंटीग्रेटेड हब बनाये जाने की खबर पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अयोध्या एक पवित्र जगह है इसकी पवित्रता बरकरार रखिये. अयोध्या के लोगों ने आपका साथ छोड़ दिया है. आप आयोध्या में केवल इवेंट्स और मार्केटिंग करना चाहते हैं. अजय राय ने कहा कि बीजेपी अयोध्या को लेकर केवल बड़ी बड़ी बातें करती थी. लेकिन जनता ने उनको नकार दिया है.

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले पर अजय राय ने कहा कि जब धारा 370 खत्म किया गया था तो कहा गया थ कि सब खते हो जायेगा .  जो लोग आतंकवाद की इन घटनाओं में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये.

सपा ने कश्मीर में आतंकी हमले को सरकार की नाकामी कहा  

समाजवादी ने अयोध्या में एनएसजी हल बनाने की बात पर कहा कि ये ये अच्छा है लेकिन लेकिन जम्मू कश्मीर पर हुए आतंकी हमले को लेकर कह कि  सरकार सरहद को संभाल नहीं पा रही है. ये सरकार की नाकामी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news