बेंगलुरु :Police Notice to JP Nadda कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के IT CELL के प्रमुख अमित मालवीय को बेंगलुरु के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में तलब किया है. पुलिस ने जेपी नड्डा औऱ अमित मालवीय को भाजपा द्वारा पोस्ट किये गये एक वीडियो के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. इस ट्वीट में कथित तौर पर एससी-एसटी समुदाय को निशाना बनाने की बात कही गई है. कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी को इसी मामले में समन किया है. समन में कहा गया है कि उपरोक्त मामले की जांच के लिए आपको इस नोटिस के प्राप्त होने के 7 दिन के अंदर हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में सुबह 11 बजे इंवेस्टिगेशन अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया जाता है.
Police Notice to JP Nadda – x पर पोस्ट वीडियो के संबंध में किये गये तलब
दरअसल पुलिस ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को निर्देश दिया था कि राज्य भाजपा द्वारा शेयर किये गये एनिमेटेड प्रचार वीडियो को प्लेटफॉर्म से हटाये . कर्नाटक में प्रदेश कांग्रेस इकाई ने इस वीडियो के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है औऱ चुनाव आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अधयक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी में मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
वीडियो में एससी एसटी और मुस्लिमों को भड़काने का आरोप
आरोप है कि बीजेपी के एनीमेटेड वीडियो में कथित तौर पर एससी-एसटी के मतदाताओं को एक खास व्यक्ति को वोट देने से डराते हुए दिखाया गया था. इसी सिलसिले में कर्नाटक कांग्रेस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और कर्नाटक राज्य बीजेपी के प्रमुख बी वाई विजेंद्र के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय और कर्नाटक इकाई के प्रमुख बी वाई विजयेंद्र के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.पुलिस के मुताबिक इन नेताओं पर एक विशिष्ट उम्मीदवार को वोट न देने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को कथित तौर पर डराने-धमकाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कर्नाटक कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि भाजपा के आधिकारिक एकाउंट का संचालन पार्टी के राष्ट्रीय अधयक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश बीजेपी के अघ्यक्ष बी वाय विजयेंद्र के निर्देशन में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय करते हैं.
प्रदेश भाजपा के ट्वीटर हैंडल X पर पोस्ट किये गये वीडियो में राहुल गांधी और कर्नाटक सीएम सिद्धरमैय्या के किरदार को एनिमेटेड तरीके से दिखाया गया है.
वीडियो में एक धोंसले में कुछ अंडे दिखाये गये हैं जिसे कथित तौर पर एसीएसटी और ओबीसी बताया गया है, इसमें राहुल गांधी मुस्लिम नाम का अंडा रखते दिखाया गया हैं. केपीसीसी ने अपनी शिकायत में कहा है कि इस इस तरह से दिखाया गया है जैसे मुस्लिम समुदाय के चूजों को धन दिया जा रहा है और बाद में एसीएसटी और ओबीसी के चूजों को बाहर निकाल देता है,. केपीसीसी ने अपनी शिकायत में कहा है कि ऐसा लगता है कि इस वीडियो का उद्देश्य जनबूझकर दंगा भड़काना और दो धर्मों के बीच शत्तुता को बढ़ावा देना है. इस में एक विशिष्ट उम्मीदवार को वोट ना देने पर एससीएटी समुदाय के लोगों के डराना-धमकाने औऱ अश समुदाय के लोगो मे आपस मे वैमसनेय पैदा करना है.