नई दिल्ली : श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां फुलस्विंग में जारी है. आज यानी 30 दिसंबर को पीएम मोदी Ayodhya PM Modi यहां महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्गाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और इसके बाद अय़ोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया जायेगा. आज ही पीएम मोदी यहां से सेमी हाईस्पीड ट्रेन अमृत भारत को भी हरी झंडी दिखायेंगे
Magnificent visuals from the Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, which stands as a beautiful confluence of modern infrastructure and Bharat's cultural ethos!
It will be inaugurated by Prime Minister Shri @narendramodi tomorrow. pic.twitter.com/SI8pFP8fOA
— BJP (@BJP4India) December 29, 2023
Ayodhya PM Modi ने X पर साझा की जानकारी
अपने कार्यक्रम के बारे में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिये खुद लोगों के साथ जानकारी साझा की है. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अय़ोध्या में होने वाले अपने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सरकार अय़ोध्या में विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचे के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और यहां कि समृद्ध परंपरा के संरक्षण के लिए कृत संकल्प है . इसी दिशा में शनिवार को अयोध्या में नव निर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा और हाल ही 240 करोड़ की लागत से रोनोवेट किये गये अय़ोध्या रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम का उद्घाटन करेंगे.
पीएम ने अपने सोशल मीडिया नेटवर्क X पर लिखा है कि इन दोनों स्थानो के उध्घाटन के साथ ही अय़ोध्या को कई अन्य योजनाओं की भी सौगात देंगे.
भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी दिशा में कल नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा। इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 29, 2023
अयोध्या धाम पूरी तरह से रंगबिरंगी रौशनी के साथ तैयार
अय़ोध्या रेलवे स्टेशन को 240 करोड़ की लागत से भव्य तरीके से रेनोवेशन किया गया है. रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया है. स्टेशन का फर्स्ट लुक बेहद खूबसूरत है.
रघुपति राघव राजा राम!
सज गया है हमारा अयोध्या धाम!! 🙏 pic.twitter.com/EuTACwq9g1— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 29, 2023
एयर इंडिया ने अयोध्या के लिए उडानों की लिस्ट जारी की
नये साल की शुरुआत के साथ ही अय़ोध्या में सरगर्मी बढ़ने वाली है. दुनिया भर के मेहमान श्रीराम की नगरी अयोध्या आने वाले हैं.यही कारण है कि एयर इंडिया ने महर्षि वाल्मिकी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उउद्घाटन से पहले ही यहां आने वाले अपने विमानों की लिस्ट जारी कर दी है. एयर इंडिया ने अपने जारी शिड्यूल में ये बताया है कि अयोध्या एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का संचालन 17 जनवरी से शुरु हो जायेगा. यहां से बैंगलुरु और कोलकाता के लिए विमान उड़ान भरेगी. ये दोनों फ्लाइट सीधी उडान यानी डायरेक्ट फ्लाइट होगी.
बंगलुरु से अय़ोध्या फ्लाईट शिड्यूल
17 जनवरी को बैंगलुरु से अयोध्या के लिए फ्लाइट सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर उडान भरेगी और सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर अयोध्या में लैंड करेगी. उडान की अवधि 2 घंटा 30 मिनट की होगी. यही फ्लाइट शाम 3 बजकर 40 मिनट पर लौट जायेगी और वापस बैंगलुरु 6 बजकर 10 मिनट पर पहुंच जायेगी.
कोलकाता से अय़ोध्या फ्लाइट शिड्यूल
इसी तरह कोलकाता से अय़ोध्या के लिए फ्लाइट सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और अय़ोध्या सुबह 12.50 मिनट पर पहुंच जायेगी. वही फ्लाइट दोपहर 1.25 मिनट पर अय़ोध्या से उड़ान भर कर दोपहर 3. बजकर 10 मिनट पकर कोलकाता पहुंच जायेगी.
उडानों का शिड्यूल जारी करते हुए एयर इंडिया के चीफ कर्शियल ऑफिसर ने कहा कि हम आने वाले समय में और अधिक उडानें संचालित कर सकें इसकी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा की अयोध्या से दिल्ली बंगुलुरु और कोलकाता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरु करने की योजना बना रहे हैं .
30 दिसबंर यानी आज एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही एयर इंडिया ने अयोध्या से दिल्ली के लिए विमान शिड्यूल किया है. यानी अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही एयर इंडिया की पहली विमान यहां से उड़ान भरने के लिए तैयार है.
एयर इंडिया से पहले इंडिगो ने जारी की थी उडानों की लिस्ट
आपको बता दें कि एयर इंडिया से पहले इंडिगो (Indigo) अय़ोध्या एयरपोर्ट से विमानों का परिचानल शुरु करेगा. इंडिगो की विमानों का परिचालन 11 जनवरी से शुरु हो जायेगा. सबसे पहले यहां से हफ्ते में तीन दिन के लिए उडानें संचालित होंगी. पहले चरण में अय़ोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ाने शुरु होंगी . 6 जनवरी को इंडिगो की पहली फ्लाइट दिल्ली से सुबह 11.55 पर अय़ोध्या के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 1.15 पर अयोध्या में लैंड करेगी.वही फ्लाइट दोपहर 1.45 पर अयोध्या से रिटर्न होगी और 3 बजे दिल्ली पहुंच जायेगी.