नई दिल्ली : Independence Day 2023: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्रचीर पर पीएम मोदी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi hoists the National Flag at the Red Fort in Delhi, on #IndependenceDay pic.twitter.com/lO3SRCM7kZ
— ANI (@ANI) August 15, 2023
ध्वजारोहण के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की.
#WATCH | IAF helicopter showers flower petals after flag hoisting by PM Modi at Red Fort on the 77th Independence Day pic.twitter.com/XzDWx1CqPZ
— ANI (@ANI) August 15, 2023
PM MODI का राष्ट्र के नाम संबोधन
ध्वाजारोहण के बाद देश के 77वें स्वाधीनता दिवस के मौक पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश भारत के 140 करोड़ लोग आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "The largest democracy of the world and now also the leading country in terms of population. Such a large country, 140 crore members of my family are celebrating #IndependenceDay today." pic.twitter.com/DFVh34wyNh
— ANI (@ANI) August 15, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देश की कई वर्तमा समस्याओं का जिक्र किया और कहा कि देश के आगे बढ़ाने के लिए अगले 5 साल बेहद महतत्वपूर्ण है. मैं आपसे अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं.
प्रकृतिक आपदा का सामना कर रहे परिवारों के प्रति संवेदना – PM MODI
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा कर दिया है. मैं इसका सामना करने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "…This time, natural calamity has created unimaginable crises in several parts of the country. I express my sympathies to all families who faced this…." pic.twitter.com/UgyO5YWK15
— ANI (@ANI) August 15, 2023
मणिपुर में शांति से ही निकलेगा समाधान – PM MODI
कुछ दिनों से मणिपुर से लगातार शांति की खबर आ रही है.देश मणिपुर के लोगों के साथ है.समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है. केंद्र और राज्य सरकार समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.
#WATCH | PM Modi appeals for peace in Manipur from the ramparts of the Red Fort on 77th Independence Day
"The country stands with the people of Manipur…Resolution can be found through peace only. The Centre and the State government is making all efforts to find resolution." pic.twitter.com/TbQr0iopY6
— ANI (@ANI) August 15, 2023
हर भारतीय के सपनों को करेंगे साकार- PM MODI
आज हमारे पास जन सांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता है. ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं. जनसांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता की त्रिमूर्ति देश के सपनों को साकार करने की शक्ति रखती है. मैं पिछले 1000 वर्षों की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है. अभी हम जिस युग में जी रहे हैं इस युग में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे और एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा. देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है. देश में अनंत अवसर प्रदान करने की क्षमता है.
#WATCH | The trinity of demography, democracy and diversity has the power to realise the dreams of the nation: PM Modi on #IndependenceDay2023 pic.twitter.com/SyWOb1bvqC
— ANI (@ANI) August 15, 2023
कोविड -19 ने विश्व को नई दिशा में मोडा है- PM MODI
कोविड-19 महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था, एक नया भू-राजनीतिक समीकरण बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भू-राजनीति की परिभाषा बदल रही है। आज नई विश्व व्यवस्था को आकार देने में 140 करोड़ लोगों की क्षमता देखी जा सकती है.
#WATCH | After Covid19 pandemic, a new world order, a new geo-political equation is taking shape. The definition of geopolitics is changing. Today, the ability of 140 crore of can be seen in shaping of the new world order: PM Modi at Red Fort pic.twitter.com/4wcXtbAxUE
— ANI (@ANI) August 15, 2023
सुधार, निष्पादन और परिवर्तन से देश बदल रहा है. भारत को G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। बीते वर्ष में जिस प्रकार भारत के कोने-कोने में G20 के अनेक आयोजन हुए, उससे दुनिया को भारत के सामान्य जन के सामर्थ्य, भारत की विविधता का परिचय हुआ है.
#WATCH | PM Narendra Modi says, "…It is certain that India's capability and possibilities are going to cross new heights of trust. These new heights of trust will go ahead with the new capabilities. Today, India has received the opportunity to host G20 Summit. In the past year,… pic.twitter.com/weglqBflVD
— ANI (@ANI) August 15, 2023
विश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था में 10वें से 5वें पर पहुंचे- PM MODI
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10वें स्थान पर थे. आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. यह ऐसे ही नहीं हुआ जब भ्रष्टाचार के राक्षस ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था तब हमने इसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई. सरकार अगले महीने पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए 13,000 से 15,000 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी. हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा.
#WATCH | PM Narendra Modi says, "When we came to power in 2014, we were at the 10th position in the global economic system. Today, with the efforts of 140 Crore Indians, we have reached the fifth position, This did not happen just like that. The demon of corruption that had the… pic.twitter.com/gkSrKfFxvg
— ANI (@ANI) August 15, 2023
‘मोदी ने समय से पहले संसद भवन बनवा दिया’- PM MODI
25 साल से देश में चर्चा चल रही थी कि नया संसद भवन बनेगा. यह मोदी है जिसने समय के पहले संसद बनाकर रख दिया. यह एक ऐसी सरकार है जो काम करती है, जो निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करती है. ये नया भारत है. यह एक ऐसा भारत है जो आत्मविश्वास से भरा है…ये भारत ना रुकता है, ना थकता है, ना हंफ्ता है और ना ही हारता है. य़ह मोदी की गारंटी है कि भारत अगले 5 वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में अपनी जगह बनाएगा.
#WATCH | PM Narendra Modi says, "When India is determined, it completes the work – our track record says that…For 25 years it was being discussed in the country that a New Parliament building will be built. Ye Modi hai, samay ke pehle Sansad banakar ke rakh diya. This is a Govt… pic.twitter.com/xg68x1y5ig
— ANI (@ANI) August 15, 2023
महिलाओं ने की है अभूतपूर्व प्रगति- PM MODI
एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी वह है महिला नेतृत्व वाला विकास. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा पायलट भारत में हैं. चंद्रयान मिशन का नेतृत्व महिला वैज्ञानिक कर रही हैं. जी20 देश भी महिला नेतृत्व वाले विकास के महत्व को पहचान रहे हैं.
#WATCH | PM Modi on the importance of women-led development
"The one thing that will take the country forward is women-led development. Today, we can proudly say that India has the maximum number of pilots in civil aviation. Women scientists are leading the Chandrayaan mission.… pic.twitter.com/yL9dvTeOW3
— ANI (@ANI) August 15, 2023
बार्डर पर रहने वाले 600 लोग बने स्वतंत्रता दिवस पर अतिथि
वाइब्रेंट बॉर्डर गांव को देश का आखिरी गांव कहा जाता था. हमने वह मानसिकता बदल दी. वह देश का आखिरी गांव नहीं हैं. आप सीमा पर जो देख सकते हैं वह मेरे देश का पहला गांव है.मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि इन सीमावर्ती गांवों के 600 प्रधान हैं. वे यहां लाल किले पर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने आए हैं.
#WATCH | PM Narendra Modi says, "…The Vibrant Border Villages were called the last villages of the country. We changed that mindset. They are not the last villages in the country. What you can see at the borders is the first village in my country…I am delighted that special… pic.twitter.com/Np9PC2ODDp
— ANI (@ANI) August 15, 2023
पीएम मोदी का चुनावी भाषण,मांगा जनता का आशीर्वाद,किये वादे
पीएम मोदी ने अपने दो कार्यकाल में हुई देश की तरक्की की बात करते हुए कहा कि हिदुस्तान ने इस कार्यकाल में बेहिसाब तरक्की की है. भारत अगले 5 साल में दुनिया के दुनिया के तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक होगा.प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 के चुनाव के लिए देश की जनता से अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद मांगा.