पहले स्वदेसी लाइट काम्बेट हेलिकॉप्टर प्रचंड के सेना में शामिल होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हेलिकॉप्टर अपने प्रचंड रुप को दर्शा रहा है.इसे शेयर करते हुए पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर हेंडल पर लिख है कि एलसीएच ‘प्रचंड’ को सेना के बेड़े में शामिल करना हमारे देश को रक्षा क्षेत्र में मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के 130 करोड़ भारतीयों के सामूहिक संकल्प के लिए एक विशेष क्षण है. हर भारतीय को बधाई!
पहले स्वदेसी लाइट काम्बेट हेलिकॉप्टर प्रचंड के सेना में शामिल होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हेलिकॉप्टर अपने प्रचंड रुप को दर्शा रहा है.#Prachand #PMModi pic.twitter.com/AhFEGcTpUg
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 3, 2022