Sunday, December 22, 2024

PM Modi पहुंचे अयोध्या, रोड शो के साथ एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली :  एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के लिए अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी और आनंदी बेन पटेल ने  वेलकम किया.अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट औऱ अय़ोध्या धाम रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी अयोध्या पहुंच गये हैं. सुबह 11 बजे से उनकी रोड शो शुरु हो गया है . प्रधानमंत्री मोदी आज अय़ोध्या को 1650 करोड़ की योजनाओं का सौगात भी सौपेंगे.

 

PM MODI के स्वागत के लिए भव्य है तैयारी

अय़ोध्या की हर सड़क को खूबसूरती से सजाया गया. सड़क किनारे बनेय गये मंचो से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अय़ोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत सत्कार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें – PM Modi Ayodhya Road Show : पीएम मोदी के अयोध्या आगमन के लिए अभूतपूर्व तैयारी,शंखों-डमरु से होगा स्वागत, रास्तों पर बने 40 मंच

 संपूर्ण विश्व के भगवान है श्रीराम  -फारुख अब्दुल्ला, नेशनल कांफ्रेंस नेता 

इस बीच  नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख  अब्दुल्ला ने देश और दुनिया को एक संदेश दिया है जिसमे कहा है कि अब जब राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है, तो भगवान राम के संदेश को मानते हुए देश में अमन आर भाईचारे का वातावपण होना चाहिये. भगवान श्रीराम किसी एक धर्म के नहीं विश्व के भगवान है. उनके आदर्श हर धर्म और हर देश के लोगों को लिए है.

अयोध्या एयरोपोर्ट  पर मुङई मुकम्मल तैयारी का जायजा लेने सिविल एवियेशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिधिया, राज्यमंत्री वीके सिंह  समेत तमाम अधिकारियों ने जायजा लिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news