भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत Vande Bharat एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.पीएम मोदी ने आज जिन वंदे भारत Vande Bharat ट्रेनों के हरी झंडी दिखाई उनके नाम हैं इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस,जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस और गोवा के मडगांव से मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस.
Vande Bharat ट्रेन को हरी झंडी
आपको बता दें कि अमेरिका और इजिप्ट की सरकारी यात्रा से लौटने के बाद पीएम ने कैबिनेट की बैठक की थी. उसी बैठक में ये तय हो गया था कि मंगलवार को पीएम भोपाल जाएंगे और वहां कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत Vande Bharat ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. बारिश की चेतावनी की वजह से शहडोल की उनकी यात्रा कैंसल हो गई थी लेकिन भोपाल की उनकी यात्रा कैंसल नहीं की गई थी.
सड़क मार्ग से स्टेशन पहुंचे पीएम
भोपाल में भी पहले पीएम को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक हेलीकॉप्टर से आना था लेकिन बारिश को देखते हुए उन्हें सड़क मार्ग से जाना पड़ा. भोपाल में पीएम मोदी का पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,राज्य पार्टी के संगठन प्रभारी मुरलीधर राव और मालती राय सहित कई नेताओं ने स्वागत किया.
Vande Bharat के बहाने चुनाव प्रचार का आगाज
इस दौरान पीएम ने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत की. वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम ने एक विशाल जन सभा को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. माना जा रहा है कि पीएम की ये रैली मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज है.
प्रियंका पहले ही कर चुकी है रैली
इससे पहले कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज कर चुकी हैं. इस बार कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. कांग्रेस शिवराज सिंह सरकार को महंगाई ,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है. ऐसे कई मुद्दे भी हैं जिनसे भ्रष्टाचार पर सरकार घिर भी सकती है.