हाल ही में ट्वीटर को खरीदने वाले एलॉन मस्क ने ट्वीटर पर ही एलान किया है कि अब ट्वीटर पर जो लोग ब्लूटिक के साथ रहना चाहते हैं उन्हें कंपनी को 8 डालर प्रति माह यानी भारतीय मुद्रा में करीब 656 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे . जो लोग ये भुगतान नही करेंगे उनके ब्लूटिक हटा दिये जायेंगे.
समाचार एजेंसी रायटर के एलॉन मस्क के ऐलान के बाद एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा है कि 80 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वो भुगतान नहीं करेंगे,जबकि 10% ने कहा कि वे प्रति माह $ 5 का भुगतान करने को तैयार हैं.
✅ Twitter will charge $8 for a 'verified' badge, Elon Musk says.
More than 80% of Twitter users who took part in a recent poll said they would not pay for a blue tick, while 10% said they were willing to pay $5 a month https://t.co/l6BKi4wBAZ https://t.co/l6BKi4wBAZ
— Reuters (@Reuters) November 1, 2022
अभी तक ये माइक्रो मेसेजिंग साइट मुफ्त था और दुनिया भर के लोगों के लिए ब्लू टिक यूजर को एक सत्यापित पहचान देता रहा है. ब्लूटिक विश्वसनीयता की निशानी के तौर पर देखा जाता है.
हलांकि एलॉन मस्क ने अभी ये साफ नहीं किया है कि भविष्य में किसी को ब्लूटिक कैसे मिलेगा. अगर पैसों से अकाउंट वैरिफायड होगा तो कोई भी भुगतान करके अपना अकाउंट वेरिफाय करा सकता है.इसके साथ ही यूजर की विश्वसनीयता खतरे मे पड़ सकती है.
हलांकि एल़ॉन मस्क ने कहा है कि यूजर के अकाउंट के सत्यापन के लिए अलग से कुछ रिमार्क रखे जायेंगे, जैसे राजनीतिज्ञों के लिए अलग से दूसरा फ्लैग लगा होगा.
There will be a secondary tag below the name for someone who is a public figure, which is already the case for politicians
— Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022
मस्क ने 8 डॉलर फीस का एलान करते हुए कहा है कि इसके जरिये कंपनी को कुछ आमदनी हो सकेगी, जिसका इस्तेमाल कंपनी के काम को आगे बढ़ाने में किया जायेगा