Parliament Scuffle Case : संसद भवन में 19 दिसंबर को जिस तरह से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सिर फुटौव्वल झड़प हुई, इसके बाद दोनों तरफ से मामला पुलिस में पहुंचा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक संसद भवन में हुए तकरार के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाया.कांग्रेस ने अपनी शिकायत मे किसी का नाम नहीं लिया लेकिन भाजपा ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी को नामजद आरोपी बनाया, राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया.
Parliament Scuffle Case : राहुल गांधी के खिलाफ इन धाराओं के तहत केस दर्ज
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के खिलाफ नई दिल्ली के संसद मार्ग थाने में बीएनसएस की धारा 117 और धारा 115 ( किसी को जानबूझ कर गंभीर चोट पहुंचाना), धारा 125 ( किसी के जीवन को जानबूझ कर खतरे में डालना), धारा 131 (आपराधिक बल प्रयोग), धारा 351 (आपराधिक धमकी) और धारा 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बताया है कि संसद में हुए इस धक्का मुक्की कांड की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी. राहुल गांधी के उपर जितनी धारायें लगाई गई हैं, उनमें एक को छोड़कर सभी जमानती हैं. भारतीय न्याय संहिता (BNS) का धारा 117 के तहत सजा चोट की प्रकृति पर निर्भर करेगी. इस धारा के तहत 7 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है. वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर जो आरोर लगाये हैं, वो पार्टी अध्यक्ष और वरिष्ठ सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का देने और SC/ST एक्ट के तहत बीजेपी के नेताओं पर लगाये हैं.खास बात है कि कांग्रेस ने अपनी शिकायत मे किसी का नाम नहीं लिया है.
19 दिसंबर को संसद में क्या हुआ था..
आपको बता दें कि गुरुवार को बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह का विरोध कर रहे विपक्षी दलों के हंगामे के दौरान जमकर बवाल हुआ, जिसमें संसद के मकरध्वज दीवार पर चढ़ कर सांसदों ने तख्तियां लहराई , वहीं संसद के अंदर जाने वाले गेट पर कथित तौर पर राहुल गांधी के साथ बदसलूकी हुई और राहुल गांधी पर आरोप लगा कि उन्होंने भाजपा के नेताओं को धक्का दिया. आरोप है कि राहुल गांधी ने इतने जोर से धक्का दिया कि बुजुर्ग भाजपा नेता प्रताप सारंगी चोटिल हो गये, वहीं दूसरे भाजपा नेता मुकेश राजपूत अस्पताल पहुंच गये . इस दौरान नगालैंड की भाजपा सांसद फांगनॉन कोन्याक ने राहुल गांधी पर बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया. फांगनॉन कोन्याक ने आरोप लगाया कि इतने सारे सासंदों के बीच में राहुल गांधी उनके इतने करीब आ गये कि उन्होंने असहज महसूस किया. बाद में कोन्याक के आरोप पर राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनकड़ ने भी टिप्पणी की. जगदीप धनखड़ ने कहा कि वो (फांगनॉन कोन्याक) मेरे पास रोते हुए आई,मेरे पास सूचना है कि उन्होंने मुझे लिखित शिकायत दी है.सांसद मुझसे मिली हैं. मैं इस पर चर्चा कर रहा हूं. वो बहुत शॉक में थीं. मैं इस मामले में ध्यान दे रहा हूं.
ये भी पढ़े :- RSS चीफ मोहन भागवत ने किसको दी चेतावनी, किसे कहा हिंदुओं का नेता बनने…