Sunday, December 22, 2024

Parineeti Raghav Engagement:परिणीति और राधव चडढा की हुई सगाई, सामने आने पहली तस्वीर

दिल्ली :  तमाम अफवाहों के बीच आखिरकार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद राघव चडढ़ा और अभिनेत्री परिणीति  चोपड़ा की शनिवार को दिल्ली में सगाई (Parineeti Raghav Engagement) हो गई है. राघव चडढ़ा  ने खुद अपनी सगाई (Parineeti Raghav Engagement) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा का है .क्रीम कलर के रेशमी जोड़े में सजे दोनो बेहद खूबसूरत लगे. परिणीति चोपड़ा ने अपने इस्टाग्राम और राघव चडढ़ा ने ट्वीटर हेंडिल पर सगाई (Parineeti Raghav Engagement) की तस्वीरें साझा की है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Pariniti Chopra Raghav Chhadha Engegment
Pariniti Chopra Raghav Chhadha Engegment

परिणीति और राघव चडढ़ा की सगाई दिल्ली में हुई. सगाई का पूरा कार्यक्रम पहले ये तय तरीके से हुआ. सगाई का पूरा कार्यक्रम कपूरथला हाउस में हुआ. इसके लिए कपूरथला  हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया था. शाम पांच बजे सुखमनी साहिब का पाठ हुआ जो शाम 6 बजे तक चला. शाम 6 से 7 बजे तक अरदास की गई. शाम 8 बजे से इंगेजमेंट का कार्यक्रम शुरु हुआ. दोनों ने कुछ गिने चुने मेहमानों और परिवार वालो के सामने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई.

परिणीति और राघव चडढ़ा ने इंगेजमेंट की जो तस्वीरे साझा की है उनमें एक तस्वीर में दोनों के हाथ में बेहद खूबसूरत इंगेजमेंट रिंग दिखाई दे रही है.

Pariniti Chopra Raghav Chhadha Engegment2
जब से सोशल मीडिया पर परिणीति –राघव ने अपने इंगेजमेंट के तस्वीरें पोस्ट की है, सोशल मीडिया पर उन्हें बाधाई देने वालों की लाइन लगी है. परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की जिसे करीब पांच लाख लोगों ने लाइक किया है.

Pariniti Chopra Raghav Chhadha Engegment3

सेलिब्रेटिज भी इन्हें सोशल मीडिया पर ही बधाई दे रहे हैं. कमेडियन  कपिल शर्मा ने इन्हें बधाई देते हुए लिखा है – ‘परिणीति और राघव आप दोनों को बहुत सारी शुभकामनाएं. ढेर सारा प्यार और खुशी हमेशा’. रणवीर सिंह ने ‘ब्लेस’ कमेंट किया है. इसके साथ ही अनुष्का शर्मा, नेहा कक्कड़, निम्रत कौर, नेहा धूपिया जैसे सेलेब्स के कमेंट्स भी परिणीति के पोस्ट पर आए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news