मंबई: महंदी है रचने वाली, डोली है सजने वाली. जी हां अखिर कार वो घड़ी आ ही गई. जब चोरी चोरी चुपके चुपके शुरु हुआ रिश्ता अब औपचारिक बंधन में बांधने जा रहा है. जी हाँ हम बात कर रहे हैं इन दिनों अपने लव स्टोरी को लेकर चर्चाओं में रहने वाले आप नेता सांसद राघव चड्डा(Raghav Chadda) और परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra). उनके चाहने वालों का इंतज़ार ख़त्म हुआ आम आदमी पार्टी के नेता-सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज यानी शनिवार को दिल्ली में सगाई करने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित होने जा रहा है. रिंग सेरेमनी के लिए परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. हालांकि प्रियंका के पति निक जोनस नहीं आ रहे हैं.
कैसा रहेगा कार्यक्रम?
तो आइये बताते हैं केसा रहेगा ये कार्यक्रम और कौन कौन है इस शुभ अवसर पर अमनत्रित. तो दिल्ली में बॉलीवुड थीम पर रखी गई इस पार्टी में राघव चड्डा डिजाइनर पवन सचदेवा की डिजाइन की गई अचकन पहनेंगे, वहीं परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड स्टार्स के फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस में दिखेंगी. इस पार्टी में पंजाब और दिल्ली के आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता दिखेंगे, वहीं बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज समेत परिणीति की कजन प्रियंका चोपड़ा भी पार्टी में चाकर चाँद लगाते दिखेंगी.
कैसे शुरू हुई शादी की चर्चा
आपको बता दें इनकी शादी और सगाई को लेकर सवाल तब से तेज हुए जब इस कपल को डिनर डेट पर तो कभी रेस्टोरेंट से निकलते हुए स्पॉट किए गए थे. इसके बाद ही दोनों के बीच चुपके से शादी किए जाने की अफवाहें शुरू हो गई थीं, लेकिन परिणीति ने इसे नकार दिया था.
इसके बाद दोनों कभी लंदन तो कभी मुंबई में एक दूसरे के साथ दिखे। दोनों मोहाली में पंजाब और मुंबई के बीच IPL मैच भी देखने पहुंचे थे. खैर अब शादी सब सगाई हो गई है तो पूरा सस्पेंस अब खुशियों में तब्दील हो चूका है.
कौन कौन होगा सगाई में शामिल
अब सवाल ये की कौन कौन आ रहा है परिणीति और राघव की खुशियों को डबल करने तो बता दें श्याम की इस पार्टी को और हसीं बनाने प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra), रणवीर सिंह(Ranveer Singh) , सानिया मिर्जा(Sania Mirza) , अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor), फराह खान(Farah Khan) , करण जोहर(Karan Johar) के आलावा आम आदमी पार्टी के बड़े बड़े नेता हरकत करेंगे.
कब होगा सगाई का कार्यक्रम
सगाई का कार्यक्रम शाम तकरीबन 5 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा . इसके बाद अरदास और फिर सगाई होगी. डिनर का कार्यक्रम रखा गया है. परिवार और क्लोज फ्रेंड्स मिलाकर करीब 150 लोगों को न्योता दिया गया है. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हैं.
अब काम काज की बात करें तो राघव चड्डा दिल्ली और देश की राजनीती में जाने माने नेता हैं. वहीं परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. फिलहाल वे इम्तियाज अली की निर्देशित ‘चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी.