Thursday, December 26, 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फेक वीडियो की जांच का आदेश, होगी कड़ी कार्यवाही

देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल हुई गृहमंत्री अमित शाह के वीडियो को लेकर एसएसपी देहरादून ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए है। एसएसपी ने साइबर सेल और सोशल मीडिया मॉनिटर सेल को अलर्ट करते हुए वायरल वीडियो की जांच करने का आदेश दिया है साथ ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का भी आदेश दिया है।

दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले समाज को भड़काने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री की एक वीडियो वायरल की जा रही है जिसका उद्देश्य मात्र समाज में असमंजस पैदा करना है।

बताया जा रहा है कि शाह की वायरल वीडियो Urban pahadi नाम के सोशल मीडिया हैंडल से वायरल की जा रही है। जिस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने जनपद के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल और साइबर सेल की टीम को अलर्ट किया है और उस सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर की जांच कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए है।

इतना ही नही यह वीडियो देहरादून के अलावा देश के कई हिस्सों में प्रसारित हो रही है। कोतवाली नगर पर दी गई तहरीर के आधार पर इस सोशल मीडिया अकाउंट (Urban pahadi) संचालक के खिलाफ अपराध संख्या 221/24 धारा 66 सी/ 66 डी आईटी एक्ट तथा 153 ए/ 171 एफ/469/ 505/ 505(2) भादवी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रभारी साइबर सेल देहरादून निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि दोषी पाए गए लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news