दिल्ली
विपक्षी एकता की मुहिम चला रहे बिहार सीएम नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली में हैं और विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्र सरकार के अध्यादेश के बाड आर पार की लड़ाई के मूड में है. ऐसे में बिहार सीएम ने भी दिल्ली सीएम को उनकी लड़ाई मे साथ देने की बात कही है. नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद दिल् ली सीएम अरविंद केजरीवला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “केंद्र सरकार ने Supreme Court की संवैधानिक पीठ ने 5-0 दिल्ली सरकार को सारी शक्तियां दी थी, जिसे 8 दिन बाद ही केंद्र ने अध्यादेश लाकर पलट दिया, ये संविधान के ख़िलाफ़ है. नीतीश कुमार जी दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं और इस अन्याय में केंद्र के ख़िलाफ़ मिलकर लड़ेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र इस Ordinance को Bill के रूप में लाता है तब अगर सभी गैर-BJP दल एक साथ आ जाएं तो इस बिल को Rajya Sabha में हराया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये Semi-Final होगा और 2024 में ये संदेश जाएगा कि BJP की सरकार जा रही है।
बिहार सीएम श्री @NitishKumar जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी का आज अपने आवास पर आतिथ्य करने का अवसर मिला। दिल्ली में केंद्र सरकार की तानाशाही समेत कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
नीतीश जी और तेजस्वी जी के सभी दिल्लीवासियों के साथ खड़े होने पर मैं उनका शुक्रिया अदा… pic.twitter.com/xaIZ5ludwA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 21, 2023
दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश पर सपा नेता अखिलेश यादव ने भी दिल्ली सीएम एरविंद केजरीवाल को साथ देने का बात कही है. अखिलेश यादव ने आज ट्टीटर पर लिखा है कि दिल्ली का अध्यादेश न्यायपालिका का अपमान है. ये भाजपा के नकारात्मक राजनीति का परिणाम है और लोकतांत्रिक अन्याय का भी…
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जानती है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर उनकी करारी हाल होगी. इसलिए जनता से पहले ही बदला ले रही है. अध्यादेश के नाम पर ये जनादेश की हत्या है.
दिल्ली का अध्यादेश न्यायपालिका का अपमान है। ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का परिणाम है और लोकतांत्रिक-अन्याय का भी।
भाजपा जानती है कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर उसकी करारी हार होगी, इसीलिए जनता से पहले से ही बदला ले रही है। अध्यादेश के नाम पर ये जनादेश की हत्या है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 21, 2023
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ हल्ला बोल का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा है कि मैं दिल्ली की एक एक जनता के घर जाउंगा और बताउंगा कि उन्होने कैसे जनता के अधिकार को छीना है.
केजरीवाल छोटी चीज़ है, जनता बड़ी है।
मैं दिल्ली के एक-एक घर जाऊँगा, लोगों को बताऊँगा कि कैसे इन्होंने जनता के अधिकारों को छीना है।
अगर देश में इस तरह से तानाशाही आ जाएगी तो जनता ज़िंदा कैसे रहेगी? pic.twitter.com/rDFid1KnJp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 20, 2023